मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल: सीएमएचओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोडाडोंगरी का किया निरीक्षण - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी का गुरुवार को सीएमएचओ डॉ. प्रदीप धाकड़ ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाएं देखीं. पढ़िए पूरी खबर..

Betul cmho
सीएमएचओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोडाडोंगरी का किया निरीक्षण

By

Published : Sep 3, 2020, 10:45 PM IST

बैतूल। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी का गुरुवार को सीएमएचओ डॉ प्रदीप धाकड़ ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाएं देखीं. सीएमएचओ ने कोरोना वायरस के लिए बनाए गए फीवर क्लीनिक का भी निरीक्षण किया. फीवर क्लीनिक पहुंचकर उन्होंने स्क्रीनिंग मशीन सहित अन्य मशीनों का जायजा लिया.

इस दौरान उन्होंने बीएमओ डॉ संजीव शर्मा से क्षेत्र में कोरोना की स्थिति पर चर्चा की और फीवर क्लीनिक में आने वाले मरीजों के बारे में जानकारी ली. सीएमएचओ ने अस्पताल के वार्डों में पहुंचकर वार्ड की स्थिति देखी. मरीजों से चर्चा कर अस्पताल में उन्हें सुविधा मिल रही है या नहीं इसकी भी जानकारी ली है.

मरीजों ने उन्हें बताया कि अस्पताल की सुविधाएं बहुत अच्छी हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी में गुरुवार को नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया. परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत लगाए गए शिविर में 20 महिलाओं का निशुल्क नसबंदी ऑपरेशन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details