बैतूल।जिले की घोड़ाडोंगरी तहसील के मोरडोंगरी गांव में गुरुवार रात करीब 9 बजे ग्राम संवाद एवं चौपाल का आयोजन किया गया. इस ग्राम संवाद एवं चौपाल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी हुए शामिल. इस दौरान मुख्यमंत्री ने ग्रामीण से चर्चा की एवं योजनाओं के प्रमाण पत्र वितरित किए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गांव की सरपंच यशोदा मर्सकोले की मांग पर गांव में आंगनबाड़ी भवन स्वीकृत करने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने बैतूल जिले के 94 करोड़ 90 लाख के कार्यों का भूमिपूजन एवं 15 करोड़ 13 लाख के कार्यों का लोकार्पण किया. सीएम ने ऐलान किया कि ''किसानों की सम्मान निधि अब 10 हजार से बढ़कर 12 हजार होगी.''
चौपाल पहुंचे शिवराज:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घोड़ाडोंगरी तहसील के मोरडोंगरी गांव के माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित ग्राम संवाद एवं चौपाल में पहुंचे. मुख्यमंत्री ने गांव की सरपंच यशोदा मर्सकोले की मांग पर गांव में आंगनवाड़ी भवन स्वीकृत करने की घोषणा की. उन्होंने ग्राम पंचायत विक्रमपुर में सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा भी की. इस अवसर पर लाडली बहन सेना की सदस्यों ने मुख्यमंत्री चौहान को राखी बांधी.
ग्रामीणों को सामुदायिक वन अधिकार पट्टे भी प्रदान किये:मुख्यमंत्री चौहान ने अत्यंत कुपोषित बच्चों अवनीश, लक्ष्मी और कार्तिक से चर्चा की. उन्होंने कलावती, बबली और कृतिका को पोषण टोकरी भेंट की. ग्राम शोभापुर, कोलगांव, छतरपुर और सलैया के ग्रामीणों को सामुदायिक वन अधिकार पट्टे भी प्रदान किये. उन्होंने इस दौरान गांव की पैसा समिति, मात्र सहयोगिनी समिति तथा स्व सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा भी की.