बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल में सोमवार को हिंदू संगठनों के आव्हान पर बैतूल बंद रखा गया. सुबह से ही छोटे प्रतिष्ठान से लेकर बड़े प्रतिष्ठान बंद रहे. इसके अलावा पेट्रोल पम्प भी समर्थन में बंद रहे, हिंदू संगठनों ने पूरे दिन बंद का आव्हान किया था. बंद को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. शहर के सभी चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया गया. पिछले दिनों हिंदू देवी-देवताओं और भगवान शिव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर हिंदू संगठनों ने टिप्पणी करने वाले मौलाना के खिलाफ एफआईआर करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. कुछ दिन पहले हिंदू संगठन ने रैली निकालकर कोतवाली के सामने हनुमान चालीसा का पाठ किया था.
विकास प्रधान का कहना है कि हमारे आराध्य देव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ एफआईआर की मांग को लेकर बैतूल बंद का आह्वान किया गया था, जिसमें व्यापारियों का पूरा समर्थन मिला और पूरे दिन बैतूल बंद रखा गया.
- विकास प्रधान, संयोजक