बैतूल।नगर पालिका की पहली महिला ब्रांड एम्बेसडर नेहा गर्ग ने एक अनोखा काम किया है. गर्ग ने शहर को सुंदर बनाने के लिए कबाड़ से जुगाड़ कर अलग-अलग कलाकृतियां तैयार की है. ब्रांड एम्बेस्डर नेहा गर्ग ने जो कलाकृतियां बनाई हैं वे ना सिर्फ चौक-चौराहों को खूबसूरत बना रही है, बल्कि पूरे शहर की वह सुंदरता को बढ़ा रही है. इस कला ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की तैयारी का निरीक्षण करने के लिए बैतूल आए कमिश्रर नगरीय प्रशासन विभाग निकुंज कुमार श्रीवास्तव का ध्यान भी आकृषित किया. (Betul city decorated with junk)
चौराहों पर कबाड़ से जुगाड़ कांसेप्ट आया नजर
प्रदेश की नगर निगम और नगर पालिकाओं को स्वच्छ सर्वेक्षण में आगे लाने के लिए लगातार मॉनीटरिंग कर रहे कमिश्रर निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने बैतूल दौरे के दौरान शहर भ्रमण किया था. शहर के चौक-चौराहों पर कबाड़ से जुगाड़ कांसेप्ट पर ब्रांड एम्बेसडर नेहा गर्ग द्वारा बनाई गई कलाकृतियों को देखकर सराहना की थी. इसके अलावा गर्ग ने उनसे मुलाकात कर कबाड़ से जुगाड़ के कांसेप्ट पर चर्चा भी की थी. उन्हें यह कांसेप्ट इतना अच्छा लगा कि उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर इन कलाकृतियों को भी शेयर किया. (Betul Brand ambassador Neha Garg created art)