मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कबाड़ से सजा दिया शहर! ब्रांड एम्बेस्डर नेहा गर्ग ने कई तरह की कलाकृतियां की तैयार, कमिश्नर ने सीएम शिवराज को किया ट्वीट - नेहा गर्ग ने बैतूल में कबाड़ से बनाई कलाकृति

नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए बैतूल की महिला ब्रांड एम्बेस्डर नेहा गर्ग कई तरफ के प्रयास कर रही है. नेहा गर्ग ने कबाड़ से विभिन्न कलाकृतियों का निर्माण कर चौराहों पर स्थापित किया है. बैतूल आए कमिश्रर नगरीय प्रशासन विभाग निकुंज श्रीवास्तव का ध्यान भी इन कलाकृतियों पर गया और उन्होंने ट्वीट कर सीएम को नेहा के आर्ट के बारे मे जानकारी दी.(Betul city decorated with junk)

Betul city decorated with junk
कबाड़ से सजा बैतूल शहर

By

Published : Mar 20, 2022, 11:09 PM IST

बैतूल।नगर पालिका की पहली महिला ब्रांड एम्बेसडर नेहा गर्ग ने एक अनोखा काम किया है. गर्ग ने शहर को सुंदर बनाने के लिए कबाड़ से जुगाड़ कर अलग-अलग कलाकृतियां तैयार की है. ब्रांड एम्बेस्डर नेहा गर्ग ने जो कलाकृतियां बनाई हैं वे ना सिर्फ चौक-चौराहों को खूबसूरत बना रही है, बल्कि पूरे शहर की वह सुंदरता को बढ़ा रही है. इस कला ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की तैयारी का निरीक्षण करने के लिए बैतूल आए कमिश्रर नगरीय प्रशासन विभाग निकुंज कुमार श्रीवास्तव का ध्यान भी आकृषित किया. (Betul city decorated with junk)

नेहा गर्ग ने बैतूल में कबाड़ से बनाई कलाकृति
कबाड़ से सजा बैतूल शहर
शहर को सुंदर बनाने में नेहा गर्ग का हाथनेहा गर्ग की बनाई गई कलाकृतियों के फोटोग्राफ को कमिश्नर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित मध्यप्रदेश जनसंपर्क को ट्वीट करते हुए लिखा कि, मेरे बैतूल दौरे के दौरान ब्रांड एम्बेसडर गर्ग से मेरी मुलाकात हुई थी. उन्होंने दो टन कबाड़ का सद्पयोग करते हुए शहर को सुंदर बनाने में अपना अथक योगदान दिया है, जो निश्चित रूप से प्रेरणादायक है. उन्होंने बैतूल सीएमओ अक्षत बुंंदेला और उनकी टीम की भी सराहना की है.
बैतूल की ब्रांड एंबेसडर नेहा गर्ग ने कलाकृतियां तैयार की

चौराहों पर कबाड़ से जुगाड़ कांसेप्ट आया नजर
प्रदेश की नगर निगम और नगर पालिकाओं को स्वच्छ सर्वेक्षण में आगे लाने के लिए लगातार मॉनीटरिंग कर रहे कमिश्रर निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने बैतूल दौरे के दौरान शहर भ्रमण किया था. शहर के चौक-चौराहों पर कबाड़ से जुगाड़ कांसेप्ट पर ब्रांड एम्बेसडर नेहा गर्ग द्वारा बनाई गई कलाकृतियों को देखकर सराहना की थी. इसके अलावा गर्ग ने उनसे मुलाकात कर कबाड़ से जुगाड़ के कांसेप्ट पर चर्चा भी की थी. उन्हें यह कांसेप्ट इतना अच्छा लगा कि उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर इन कलाकृतियों को भी शेयर किया. (Betul Brand ambassador Neha Garg created art)

अनोखी नेल पेंटिंगः ना रंग, ना ब्रश बस नाखून के जरिए कागज पर होती चित्रकारी, सागर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर कला को बचाने के लिए प्रयासरत

टायर से बना हाथी
नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए कबाड़ का सहारा लेकर ब्रांड एंबेसडर नेहा गर्ग विभिन्ना कलाकृतियों का निर्माण कर चौराहों पर स्थापित कर रही हैं. बेहद आकर्षक कलाकृतियां हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं. कबाड़ से बनाई गई चिड़िया के बाद पुराने टायरों से लगभग एक टन वजन के हाथी का निर्माण किया और उसे शिवाजी चौराहे पर रखा गया. (Neha Garg created art with junk in Betul)

ABOUT THE AUTHOR

...view details