मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तन्मय को बचाना है, सुरंग की खुदाई शुरू, अंदर पहुंचाई गई ऑक्सीजन, कैमरा, CM ले रहे हैं अपडेट - बैतूल बोरवेल घटना

बैतूल के आठनेर ब्लॉक के मांडवी गांव में मंगलवार शाम 6 साल का मासूम तन्मय खेलते खेलते 400 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया. (Betul child fell in to borewell) घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और बच्चे को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक बताया बच्चा बोरवेल में 50 फीट की गहराई पर फंसा हुआ है. जानकारी के अनुसार बच्चे के पिता ने 8 दिन पहले ही खेत में 400 फीट गहरा बोर करवाया गया था.

betul child fell in to borewell
बैतूल में 400 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 6 साल का मासूम

By

Published : Dec 6, 2022, 10:56 PM IST

बैतूल। बैतूल जिले के मांडवी गांव में बोरवेल में गिरे 6 वर्षीय तन्मय को निकाले के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. कलेक्टर अमनबीर सिंह बैस भी मौके पर पहुंच गए हैं. प्रशासन द्वारा बच्चे को बोरवेल से निकालने के लिए जेसीबी से खुदाई शुरू कर दी गई है. बोरबेल के अंदर ऑक्सीजन लगातार पहुंचा जा रही है इसके साथ ही प्रशासन बोरबेल के अंदर कैमरा भी लगाया गया है. सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है. बच्चे की आवाज सुनाई देने के कुछ समय बाद रिस्पॉंस बंद हो गया है. बोरवेल के पास सुरंग खोदी जा रही है. जानकारी के अनुसार बच्चे के पिता ने 8 दिन पहले ही खेत में 400 फीट गहरा बोर करवाया गया था. (Betul child fell in to borewell) बोरवेल में पानी नहीं निकलने के कारण बोर बंद पड़ा था बोर के मुंह पर बोरी लगाई गई थी.

बैतूल में 400 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 6 साल का मासूम, , रेस्क्यू जारी

बैतूल में 400 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 6 साल का मासूम, 50 फीट पर फंसा, रेस्क्यू जारी

2 जेसीबी से शुरू हुई खुदाई: घटना को लेकर बैतूल कलेक्टर अमनवीर सिंह बैस ने बताया कि बच्चे को बोरवेल से निकालने के प्रयास शुरू कर दिए गए है. तहसीलदार सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. तन्मय को सुरक्षित बाहर निकालने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं. टीआई अजय सोनी ने बताया है कि एसडीईआरएफ की टीम ने रेस्क्यू शुरू कर दिया है. खुदाई का कार्य शुरू हो गया है और पूरी कोशिश है कि बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला जाए. परिजनों को जैसे ही इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत पुलिस और प्रशासन को जानकारी दी. बताया जा रहा है कि बच्चा बोर में 50 फीट गहराई पर फंसा हुआ है.

बैतूल में 400 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 6 साल का मासूम, , रेस्क्यू जारी
बैतूल में 400 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 6 साल का मासूम, , रेस्क्यू जारी

नहीं मिल रहा तन्मय का रिस्पांस:तन्मय को बचाने की सभी कोशिशें तेज कर दी गई हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान भी बैतूल के अधिकारियों से लगातार मामले का अपडेट ले रहे हैं. प्रशासनिक अफसरों के मुताबिक सीसीटीवी से लगातार तन्मय की स्थिति पर नजर रखी जा रही है. तन्मय ने कुछ देर पहले रिस्पांस किया था आवाज आ रही थी कि बच्चा कह रहा था उसे डर लग रहा है. हालांकि काफी देर से उसका कुछ रिस्पांस नहीं मिल रहा है. एसडीईआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details