मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Betul Crime News: ट्रेन में चोरी करने वाला शातिर बदमाश गिरफ्त में,अमरावती से 3 ज्वैलर्स हिरासत में - सीसीटीवी से खुलासा

बैतूल जिले के अमला जीआरपी ने ट्रेन में चोरी कर महाराष्ट्र के सराफा व्यवसायियों को गहने बेचने वाले चोर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही अमरावती से 3 ज्वैलर्स को भी हिरासत में लिया गया है. जीआरपी ने चोरों से 10 लाख का सामान भी जब्त किया है.

Etv BharatBetul Crime News
ट्रेन में चोरी करने वाले शातिर बदमाश गिरफ्त में

By

Published : Jul 17, 2023, 11:11 AM IST

आमला (बैतूल)।जीआरपी ने ट्रेन में यात्रियों का सामान चोरी कर सराफा व्यवसायियों को बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया है. चौंकाने वाली बात उजागर हुई कि एक युवक ने कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया. चोरी गया सामान महाराष्ट्र के अमरावती जिले के सराफा व्यवसायियों को औने-पौने दाम पर बेच दिया गया. जीआरपी ने ट्रेन में लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपी को दबोचने में सफलता हासिल की. बेचा गया सामान भी सराफा व्यवसायियों से बरामद कर लिया गया. इसकी कीमत 10 लाख से अधिक की बताई गई है.

ट्रेन में लगे सीसीटीवी से खुलासा :जीआरपी थाना प्रभारी श्री लाल पंडारिया ने बताया कि रेल पुलिस भोपाल के अंतर्गत ट्रेनों में कई चोरी और लूट की वारदात हुई थीं. ट्रेनों में लगे सीसीटीवी कैमरे की तलाश के बाद एक संदिग्ध का हुलिया पुराने शातिर चोर से मिलता-जुलता दिखा. इसके बाद अशफाक पिता जुमा खान निवासी चपरासीपुरा जिला अमरावती को दबोच लिया गया. पूछताछ के बाद आरोपी ने कई खुलासे किए हैं. उसने बताया कि ट्रेन में चोरी कर महाराष्ट्र के सराफा व्यवसायियों को सामान बेचता था. जीआरपी ने एक युवक समेत व्यापारियों को पकड़कर 10 लाख का सामान भी बरामद कर लिया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

अमरावती से ज्वैलर्स पकड़े :थाना प्रभारी ने पत्रकारों को बताया कि 25 जनवरी को जीआर एक्सप्रेस में दिल्ली से निल्लौर यात्रा कर रही पद्मावती रेड्डी का एक बैग चोरी हुआ था. ट्रेन में लगे सीसीटीवी का निरीक्षण किया तो एक संदेही अशफाक पिता जुमा खान का हुलिया मिल गया. जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि अमरावती जिले के सराफा व्यवसायी शेख सलमान पिता शेख उसमान, अनिल पिता काशीनाथ मरोडकर और अब्दुल रऊफ पिता अब्दुल समत को हिरासत में लिया गया. खुलासा करने में जीआरपी आमला के प्रधान आरक्षक रविश यादव, आरक्षक दिलीप रघुवंशी, कुलदीप लोटे, दिलीप नरवरे, अनिल कुमरे की सराहनीय भूमिका रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details