आमला (बैतूल)।जीआरपी ने ट्रेन में यात्रियों का सामान चोरी कर सराफा व्यवसायियों को बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया है. चौंकाने वाली बात उजागर हुई कि एक युवक ने कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया. चोरी गया सामान महाराष्ट्र के अमरावती जिले के सराफा व्यवसायियों को औने-पौने दाम पर बेच दिया गया. जीआरपी ने ट्रेन में लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपी को दबोचने में सफलता हासिल की. बेचा गया सामान भी सराफा व्यवसायियों से बरामद कर लिया गया. इसकी कीमत 10 लाख से अधिक की बताई गई है.
ट्रेन में लगे सीसीटीवी से खुलासा :जीआरपी थाना प्रभारी श्री लाल पंडारिया ने बताया कि रेल पुलिस भोपाल के अंतर्गत ट्रेनों में कई चोरी और लूट की वारदात हुई थीं. ट्रेनों में लगे सीसीटीवी कैमरे की तलाश के बाद एक संदिग्ध का हुलिया पुराने शातिर चोर से मिलता-जुलता दिखा. इसके बाद अशफाक पिता जुमा खान निवासी चपरासीपुरा जिला अमरावती को दबोच लिया गया. पूछताछ के बाद आरोपी ने कई खुलासे किए हैं. उसने बताया कि ट्रेन में चोरी कर महाराष्ट्र के सराफा व्यवसायियों को सामान बेचता था. जीआरपी ने एक युवक समेत व्यापारियों को पकड़कर 10 लाख का सामान भी बरामद कर लिया है.