बैतूल। आमला के बोरदेही थाना क्षेत्र के बिछुआ गांव में दो प्रेमियों के आपसी विवाद के बाद 17 वर्ष की नाबालिग ने कुएं में छलांग लगा दी. ग्रामीणों की मदद से युवती को कुएं से निकालकर बोरदेही अस्पताल में उपचार के लिए भेजा, जहां से उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के बाद कार में सवार होकर आए 5 में से दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी और कार में भी तोड़फोड़ की, जिसके बाद दोनों युवकों को डायल-100 को सौंप दिया है, बोरदेही पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एक ही प्रेमिका से मिलने पहुंचे 2 प्रेमी: सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बिछुआ की एक 17 वर्षीय किशोरी का मुलताई के ही 2 युवकों से प्रेम प्रसंग था. अचानक दोनों प्रेमी कार में सवार होकर तीन अन्य मित्रों को लेकर बिछुआ पहुंच गए. पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों युवकों ने लड़की के घर पहुंच कर हंगामा कर दिया, उनका कहना था कि वह बताए कि दोनों में से किससे प्यार करती है. माता- पिता के सामने दोनों युवकों की हरकत से परेशान होकर लड़की घर से निकल गई. इस बीच दोनों प्रेमी भी अपने मित्रों के साथ कार से उसका पीछा करने लगे. इसी दौरान वह गांव के एक कुएं में जा कूदी. जैसे ही नाबालिग कुएं में कूदी ग्रामीणों ने सबसे पहले उसे सकुशल बाहर निकाला. कुछ ग्रामीणों ने कार से पीछा करने वाले 5 में से दो युवकों को पकड़ लिया, इनकी जमकर पिटाई करने के बाद कार में तोड़फोड़ कर दी. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने डायल-100 को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया.