मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अजब प्रेम की गजब कहानी! 2 युवक एक साथ पहुंचे गर्लफ्रेंड के घर, घबराई प्रेमिका ने किया ऐसा.. - बैतूल आमला में प्रेमिका कुएं में कूदी

बैतूल जिले के आमला में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. 2 प्रेमी अपने तीन साथियों के साथ, एक ही प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गए. घर पहुंचकर युवकों ने जमकर हंगामा किया, जिसके बाद नाबालिग प्रेमिका ने कुएं में छलांग लगा दी. वहीं लड़की का पीछा कर रहे युवकों में 2 को लोगों ने पकड़ लिया और उनके साथ मारपीट कर कार में तोड़फोड़ कर दी.

2 boy friend reached girlfriend house in betu
2 युवक एक साथ पहुंचे गर्लफ्रेंड के घर

By

Published : Jan 18, 2023, 7:18 AM IST

Updated : Jan 18, 2023, 8:06 AM IST

बैतूल। आमला के बोरदेही थाना क्षेत्र के बिछुआ गांव में दो प्रेमियों के आपसी विवाद के बाद 17 वर्ष की नाबालिग ने कुएं में छलांग लगा दी. ग्रामीणों की मदद से युवती को कुएं से निकालकर बोरदेही अस्पताल में उपचार के लिए भेजा, जहां से उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के बाद कार में सवार होकर आए 5 में से दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी और कार में भी तोड़फोड़ की, जिसके बाद दोनों युवकों को डायल-100 को सौंप दिया है, बोरदेही पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एक ही प्रेमिका से मिलने पहुंचे 2 प्रेमी: सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बिछुआ की एक 17 वर्षीय किशोरी का मुलताई के ही 2 युवकों से प्रेम प्रसंग था. अचानक दोनों प्रेमी कार में सवार होकर तीन अन्य मित्रों को लेकर बिछुआ पहुंच गए. पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों युवकों ने लड़की के घर पहुंच कर हंगामा कर दिया, उनका कहना था कि वह बताए कि दोनों में से किससे प्यार करती है. माता- पिता के सामने दोनों युवकों की हरकत से परेशान होकर लड़की घर से निकल गई. इस बीच दोनों प्रेमी भी अपने मित्रों के साथ कार से उसका पीछा करने लगे. इसी दौरान वह गांव के एक कुएं में जा कूदी. जैसे ही नाबालिग कुएं में कूदी ग्रामीणों ने सबसे पहले उसे सकुशल बाहर निकाला. कुछ ग्रामीणों ने कार से पीछा करने वाले 5 में से दो युवकों को पकड़ लिया, इनकी जमकर पिटाई करने के बाद कार में तोड़फोड़ कर दी. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने डायल-100 को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया.

साहब! मेरी दूसरी पत्नी आशिक के साथ भाग गई... जानिए बाइक पर क्यों मचा बवाल

परिजनों के बयान के बाद केस दर्ज: बोरदेही टीआई मुकेश ठाकुर ने बताया कि ''पूरा मामला त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है, दोनों युवक मुलताई से बिछुआ पहुंचे थे और लड़की के परिजनों के सामने हंगामा करने लगे थे, इसी से परेशान होकर उसने कुएं में छलांग लगा दी'', उन्होंने बताया कि ''लड़की को गंभीर हालत में इलाज के लिए 108 से जिला अस्पताल भेजा गया है, 2 युवकों को हिरासत में ले लिया गया हैं, 3 अन्य युवकों के भागने की खबर है, पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. परिजनों के बयान दर्ज नहीं है, बयान दर्ज होने के बाद प्रकरण दर्ज किया जाएगा''.

Last Updated : Jan 18, 2023, 8:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details