मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'जहरीली रोटी' खाने से हुई एडीजे और बेटे की मौत, पुलिस ने एक महिला समेत 5 संदिग्धों को हिरासत में लिया - बैतूल पुलिस

बैतूल जिला न्यायालय के एडीजे महेंद्र कुमार त्रिपाठी और उनके बड़े बेटे अभिनवराज की मौत के मामले में नया मोड़ आया है. पोेस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक पिता-पुत्र की मौत जहर से हुई है, हालांकि पुलिस का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

Family of adj
एडीजे का परिवार

By

Published : Jul 29, 2020, 12:58 AM IST

बैतूल।मध्य प्रदेश के बैतूल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के एडीजे महेंद्र त्रिपाठी और उनके बेटे अभियान राज की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उनकी मौत जहर से हुई है. बस इस बात का खुलास नहीं हो पाया है कि जहर कौन सा था. फिलहाल पुलिस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर पुलिस का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. सूत्रों का कहना है कि जिसने भी आटे में जहर मिलाकर दिया, उसकी साजिश पूरे परिवार को खत्म करने की थी.

आरोपी महिला की कार

जानकारी के मुताबिक एडीजे की पत्नी ने उस दिन रोटी नहीं खाई और छोटे बेटे को दो रोटी खाने के बाद उल्टी हो गई ,इसलिए वे बच गए. जानकारी के मुताबिक जज पिता और उनके पुत्र को बीते 23 तारीख को पाढर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां दोनों को फूड पॉइजनिंग होने की बात पता चली. दोनों की हालत बिगड़ने पर उन्हें नागपुर रेफर किया गया था. अस्पताल ले जाते समय बेटे की रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि जज पिता ने अस्पताल में दम तोड़ा.

जज की महिला से पुरानी जान पहचान

मामले में पूछताछ के लिए रीवा से महिला को बैतूल लाया गया है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने महिला समेत 5 संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है. एडीजे त्रिपाठी के छोटे बेटे आशीष राज ने मीडिया को बताया है कि संध्या सिंह नाम की एक महिला ने उनके पिता को आटा दिया था, जिसकी रोटी खाने के बाद उन तीनों की तबीयत बिगड़ी. संध्या सिंह पिछले 10 सालों से उनके पापा के संपर्क में थी. आशीष के मुताबिक उन्हें एडीजे महेंद्र त्रिपाठी ने बताया था कि आटा एक संध्या सिंह नाम की लेडी ने दिया है. उसने बोला कि इसे अपने घर के आटे में पूरा मिला दीजिए. इससे सबका स्वास्थ्य अच्छा होगा और समृद्धि होगी.

ये है पूरा मामला

शुरुआती जांच में सामने आया कि 19 जुलाई की दोपहर में एडीजी की संध्या नाम की महिला से मुलाकात हुई. इसी दौरान दौरान उन्हें आने वाले संकट को टालने के लिए आटा दिया गया था. 20 जुलाई को त्रिपाठी के घर में पत्नी को छोड़कर परिवार के बाकी सदस्यों ने इसी आटे से बनी रोटी खाई थी. छोटे बेटे को तत्काल उल्टी हो जाने से उस पर असर नहीं हुआ. इधर, 20 जुलाई के बाद से रीवा की मूल निवासी महिला का फोन बंद आ रहा था. 25 जुलाई को उसने जैसे ही फोन ऑन किया, पुलिस को उसकी लोकेशन रीवा में मिली. स्थानीय पुलिस की टीम ने महिला को ढूंढ़ निकाला है.

तंत्र-मंत्र का एंगल

सूत्रों के मुताबिक मामले में तंत्र-मंत्र का एंगल भी सामने आ रहा है. रीवा से पकड़ी गई महिला के कार में रखे बैग और अन्य सामान को पुलिस ने बरामद कर लिया है. महिला के पर्स से पुलिस ने तंत्र-मंत्र की सामग्री भी मिली है. सूत्रों का कहना है कि परिवार के सदस्य अभी भी कुछ छिपा रहे हैं. घर में ऐसा क्या था कि एडीजे महिला के चक्कर में आ गए.

अस्पताल से भी महिला को एडीजे ने लगाया फोन

सूत्रों के हवाले ये भी सामने आ रहा है कि एडीजे अस्पताल से महिला को बार-बार फोन लगा रहे थे. उससे वे पूछ रहे थे कि आखिर कौन-सी चीज खाने को दी है. उसका नाम बता दो, ताकि डॉक्टर उसका एंटीडाेज दे सकें.लेकिन महिला बार-बार उनका फोन काट दे रही थी.

ये बातें भी हैं चर्चा में

सूत्रों का कहना है कि आरोपी महिला की लाइफ स्टाइल हाई सोसायटी जैसी है. वहीं एडीजे के बैंक खाते में भी बड़ी रकम ट्रांसफर होने की बात सामने आई है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इस मामले में कई बड़े लोगों का हाथ भी हो सकता है. हालांकि पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. आरोपी महिला समेत 5 संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है. पुलिस की जांच से पता चल सकेगा की इस पूरी साजिश के पीछे किसका हाथ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details