बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी में एक युवक को ईयरफोन लगाकर गाना सुनना महंगा पड़ गया. युवक रेलवे स्टेशन के पास रविवार सुबह करीब 11 बजे ईयरफोन लगाकर गाना सुनते हुए पटरी पर चल रहा था. इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं ड्राइवर ने युवक को बचाने के लिए इमरजेंसी ब्रेक लगाया, लेकिन जब तक ट्रेन रुकती युवक ट्रेन की चपेट में आ गया था. घटना के चलते जोधपुर पुरी एक्सप्रेस घोड़ाडोगरी रेलवे स्टेशन पर 20 मिनट तक खड़ी रही.
ट्रेन की चपेट में आया युवक: घोड़ाडोंगरी आरपीएफ चौकी प्रभारी एमएस तरेटिया ने बताया कि 'घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन के पास बांसपुर निवासी दुर्गेश भारसे 23 साल ईयरफोन लगाकर गाना सुनते हुए पटरी पर चल रहा था. इसी दौरान जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस आ गई. ट्रेन के ड्राइवर ने युवक को देखकर हॉर्न भी बजाया, लेकिन युवक नहीं हटा. जिस पर ड्राइवर ने ट्रेन रोकने का प्रयास करते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाया, लेकिन जब तक ट्रेन रुकी तब तक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया था. वह ट्रेन से टकराकर पटरी के बाहर गिर गया.