मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Betul Accident News: बारातियों से भरा अनियंत्रित ट्रक नदी में गिरा, 25 लोग हुए घायल - mp news

उदामा- कोथलकुण्ड के बीच बारातियों से भरा ट्रक नागदेव पुलिया से नीचे नदी में गिर गया. इस हादसे में 25 लोग घायल हुए, जिनका इलाज भैंसदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.

Betul Accident News
बारातियों से भरा अनियंत्रित ट्रक नदी में गिरा

By

Published : May 16, 2023, 6:02 PM IST

बारातियों से भरा अनियंत्रित ट्रक नदी में गिरा

बैतूल। जिले के बैतूल-परतवाड़ा हाईवे पर उदामा-कोथलकुण्ड के बीच बारातियों से भरा ट्रक नागदेव पुलिया से नीचे नदी में गिर गया. हादसे में 25 लोग घायल हुए, जिसमें 5 महिला और 20 पुरुष शामिल हैं, सभी को भैंसदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. सूचना मिलते ही तहसीलदार बीडी तमखानिया अस्पताल पहुंचे और घायलों से चर्चा की. भैंसदेही पुलिस भी सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची. बारातियों ने बताया कि शादी समारोह संपन्न होने के बाद बारात वापस वडाली गांव जा रही थी. ड्राइवर तेज गति से ट्रक चला रहा था, जिसके कारण पुलिया पर ट्रक अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया.

हादसे के समय ट्रक में सवार थे 70 बारातीःजानकारी के अनुसार भैंसदेही तहसील की ग्राम पंचायत उदामा के निरोंगी गांव में वडाली गांव से शादी की बारात पहुंची थी. विवाह संपन्न होने के बाद बाराती वापस जा रही थी. तभी बैतूल-परतवाड़ा हाइवे पर उदामा कोथलकुण्ड के बीच स्थित नागदेव पुलिया से नीचे नदी में बारातियों से भरा ट्रक गिर गया. इस हादसे के समय ट्रक में 70 बाराती सवार थे, जिनमें से 25 बाराती घायल हुए हैं. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

हादसे में 25 बाराती हुए घायलः मामले में भैंसदेही थाने के एसआई पवन कुमरे ने बताया कि, 'स्थानीय स्तर पर एक शादी समारोह से लोग ट्रक में सवार होकर लौट रहे थे. इस दौरान जब वाहन पुलिया के पास पहुंचा तो एक तेज झटका लगा और फिर जब सबको होश आया तो सभी नदी में गिरे हुए थे. जैसे तैसै लोग बाहर निकले और खुद को बचाया. नदी में पानी नहीं था जिसके कारण कोई बहुत बड़ा हादसा नहीं हुआ. मामले में ट्रक चालक पर तेज गति से और लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाने की शिकायत दर्ज की गई है. हादसे में 25 बाराती घायल हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details