बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल में दुर्लभ प्रजाति के बार्न आउल के 5 बच्चे मिले हैं. वन विभाग को जैसे ही इसकी खबर मिली तत्काल इस बचाने के लिए पहुंची और जल्द राज्य के सतना शहर में एक खास जगह भेजा जाएगा. दरअसल बैतूल के मोती वार्ड के एक मकान में दुर्लभ प्रजाति के बार्न आउल (सफेद उल्लू) के 5 बच्चों दिखाई दिए थे, जिसका रेस्क्यू किया गया है. उल्लू ने बच्चों को जन्म देने के लिए घर को चुना था. जिसके बाद बच्चों की आवाज मकान मालिक को लगी तो उसने लोगों को जानकारी दी. जिसके बाद वन विभाग ने उल्लू के बच्चों को रेस्क्यू किया.
संरक्षण के लिए भेजा जाएगा सतना: वनमंडलाधिकारी दक्षिण बैतूल से मिली जानकारी के अनुसार, मोती वार्ड टिकारी निवासी प्रकाश ठाकुर के घर में उल्लू के बच्चे मौजूद थे. उन्होंने इसकी जानकारी आजाद वार्ड निवासी मोहिनउद्दीन को दी. जिसके बाद बार्न आउल (उल्लू) के बच्चों का वन विभाग द्वारा रेस्क्यू किया गया. उल्लू के सभी बच्चे पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं. इन पांचों बच्चों को संरक्षण के लिए सतना भेजा जाएगा. बता दें कि बार्न आउल विलुप्त और संरक्षित उल्लू की प्रजातियों में से एक है. अमूमन इसे नहीं देखा जाता है.
बार्न आउल को कानूनी संरक्षण प्राप्त: गौरतलब है कि बार्न आउल (उल्लू) को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 में परिशिष्ट 1 के तहत कानूनी संरक्षण प्राप्त है. यह पक्षी निशाचर होते हैं, लगभग सभी छोटे स्तनधारी का शिकार कर अपना भोजन प्राप्त करते है. इनकी श्रवण क्षमता बहुत अधिक होती है. बार्न आउल (उल्लू) एक दुर्लभ प्रजाति है. रेस्क्यू किये गये बार्न आउल (उल्लू) के बच्चों को संरक्षण हेतु सफारी मुकुन्दपुर वनमंडल सतना भेजा जा रहा है.