दूसरे राज्यों से पहुंच रहे मजदूरों के लिए बेहतर इंतजाम, जांच के बाद भेजा जा रहा उनके घर
छिंदवाड़ा में लगातार मजदूर कहीं पैदल, तो कहीं साइकिल, तो कहीं जंगल के रास्ते से छिंदवाड़ा पहुंच रहे हैं, इन सभी आने वाले मजदूरों को पोला ग्राउंड में रोका जा रहा है.
मजदूरों के लिए बेहतर इंतजाम
छिंदवाड़ा। देशभर में लॉकडाउन 3.0 शुरू हो गया है, लगातार कोरोना वायरस से जंग लड़ने के लिए प्रशासन अपनी कमर कसे हुए है. छिंदवाड़ा जिले में आ रहे प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य परीक्षण और उनका पता नोट करने के बाद उन्हें बसों के माध्यम से घरों तक भेजा जा रहा है.