मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दूसरे राज्यों से पहुंच रहे मजदूरों के लिए बेहतर इंतजाम, जांच के बाद भेजा जा रहा उनके घर - छिंडवाड़ा कोरोना न्यूज

छिंदवाड़ा में लगातार मजदूर कहीं पैदल, तो कहीं साइकिल, तो कहीं जंगल के रास्ते से छिंदवाड़ा पहुंच रहे हैं, इन सभी आने वाले मजदूरों को पोला ग्राउंड में रोका जा रहा है.

Better arrangements for workers
मजदूरों के लिए बेहतर इंतजाम

By

Published : May 5, 2020, 10:41 AM IST

छिंदवाड़ा। देशभर में लॉकडाउन 3.0 शुरू हो गया है, लगातार कोरोना वायरस से जंग लड़ने के लिए प्रशासन अपनी कमर कसे हुए है. छिंदवाड़ा जिले में आ रहे प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य परीक्षण और उनका पता नोट करने के बाद उन्हें बसों के माध्यम से घरों तक भेजा जा रहा है.

मजदूरों के लिए बेहतर इंतजाम
छिंदवाड़ा में प्रवासी मजदूर लगातार कहीं पैदल, तो कहीं साइकिल, तो कहीं जंगल के रास्ते से छिंदवाड़ा पहुंच रहे हैं, इन सभी आने वाले मजदूरों को पोला ग्राउंड में रोका जा रहा है. वहां पर टेंट और कूलर और उनके बैठने की व्यवस्था की गई है, जहां पर जिले और अन्य राज्यों से आने वाले मजदूरों को रोका जा रहा है. इसके बाद सभी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण करके इन मजदूरों का नाम, पता और मोबाइल नंबर भी नोट किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details