बैतूल। कलेक्टर राकेश सिंह ने 29 अगस्त यानी शनिवार को निर्देश जारी किए थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि साप्ताहिक लॉकडाउन के बावजूद भी रविवार को सभी बैंकों को संचालित किया जाएगा. इसके बाद लॉकडाउन के दौरान नगर में स्थित सभी बैंक किसानों के लिए खुले रहे, जिसमें किसानों ने फसल बीमा का पंजीयन करवाया.
रविवार को भी खुले रहे बैंक, किसानों ने किया फसल बीमा पंजीयन - Collector Rakesh Singh
बैतूल जिले में कलेक्टर राकेश सिंह के निर्देश अनुसार रविवार को भी बैंक खोले गए, जिसमें किसानों ने फसल बीमा का पंजीयन करवाया.
रविवार को खोले गए बैंक
वर्तमान में बारिश की वजह से फसलें खराब हो गई हैं, जिसके चलते कलेक्टर राकेश सिंह ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों द्वारा रजिस्ट्रेशन किए जाने को लेकर कम समय बचे होने के कारण रविवार को भी बैंक खुले रखने के निर्देश दिए थे. इसी के चलते शहर की सभी बैंक शाखाएं खोली गईं, जिसमें क्षेत्र के किसानों ने अपने रजिस्ट्रेशन करवाए. वहीं फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 31 अगस्त 2020 रखी गई है.