बेतूल।आमला इलाके में संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, बुधवार को भी ब्लॉक के अलग-अलग इलाकों से 21 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है. इसके साथ ही वायुसेना स्थित स्टेट बैंक की शाखा का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. ऐसे में तहसीलदार नीरज कालमेघ ने बैंक का सैनिटाइजेशन करवाकर बैंक को अगले 3 दिनों के लिए सील कर दिया है.
नियमों का उल्लंघन करने पर कटा चालान
दरअसल, तहसीलदार कालमेघ कोरोना की रोकथाम के लिए हर संभव कोशिश में जुट गए हैं. कालमेघ ने बताया गया है कि लगभग दो दर्जन राहगीरों पर बिना वजह घर से बाहर निकलने पर चालानी कार्रवाई की गई है. यहीं कि एक रेडीमेड कपड़ा दुकान संचालक द्वारा बार-बार नियमों का उल्लंघन करने पर 5 हजार रुपए के आर्थिक दंड का जुर्माना लगाया गया है.