बैतूल।। प्रदेशभर में हुई अतिवृष्टि से जिले में भी फसलों को भारी नुकसान हुआ है. इस बार भी किसानों को मायूसी ही हाथ लगी है. जिले के प्रमुख धान उत्पादक क्षेत्र चोपना पुर्नवास कैम्प में करीब 200 किसान अब खरीब फसलों को लेकर चिंता में है. यहां धान की फसल के लिए बारिश तो अच्छी हुई है, लेकिन इन रोपों में धान का एक दाना भी नहीं उग पाया.
किसान गोविंद मंडल ने का कहना है कि सोसायटी से कर्ज लेकर बीज की खरीदी की गई थी, लेकिन फसल बर्बाद होने के बाद अब किसान सोसायटी का कर्ज भी चुका पाने में सक्षम नहीं हैं.