मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पहले तो बारिश ने तोड़ी कमर, अब नकली बीज से परेशान अन्नदाता - betul crop news

भारी बारिश से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं, वहीं बची कसर नकली बीजों ने पूरी कर दी है. जिसके चलते जिलें में बोई गई धान की फसल में दाना नहीं आ पाया है.

क्षतिग्रस्त फसलें

By

Published : Oct 16, 2019, 7:46 PM IST

बैतूल।। प्रदेशभर में हुई अतिवृष्टि से जिले में भी फसलों को भारी नुकसान हुआ है. इस बार भी किसानों को मायूसी ही हाथ लगी है. जिले के प्रमुख धान उत्पादक क्षेत्र चोपना पुर्नवास कैम्प में करीब 200 किसान अब खरीब फसलों को लेकर चिंता में है. यहां धान की फसल के लिए बारिश तो अच्छी हुई है, लेकिन इन रोपों में धान का एक दाना भी नहीं उग पाया.

खराब फसलों से परेशान किसान

किसान गोविंद मंडल ने का कहना है कि सोसायटी से कर्ज लेकर बीज की खरीदी की गई थी, लेकिन फसल बर्बाद होने के बाद अब किसान सोसायटी का कर्ज भी चुका पाने में सक्षम नहीं हैं.

वहीं किसान नीमाई कुमार पाल ने बताया कि इस साल उन्होंने जो धान का बीज खरीदा था वह नकली निकला और लागत भी नहीं निकल पाई है, फसल भी पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है.

कृषि विभाग के मुताबिक उन्हें चोपना क्षेत्र में किसानों की फसलों में दाना नहीं आने की जानकारी मिली है. स्थानीय अधिकारियों को वैज्ञानिकों के साथ फसलों को अवलोकन करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details