मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन अवसर पर ऑटो एम्बुलेंस चालकों का हुआ सम्मान - एसपी कार्तिकेयन के

बैतूल में सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन कार्यक्रम में ऑटो एम्बुलेंस चालकों को एसपी कार्तिकेयन ने सम्मानित किया. ये ऑटो चालक घायलों को निशुल्क अस्पताल पहुंचाया करते हैं.

Ambulance drivers were honored
एम्बुलेंस चालको का हुआ सम्मान

By

Published : Jan 21, 2020, 4:35 PM IST

Updated : Jan 21, 2020, 5:23 PM IST

बैतूल। जिले में चल रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर संस्कृति सेवा समिति के ऑटो एंबुलेंस चालकों को सम्मानित किया गया. समिति से जुड़े ऑटो चालक दुर्घटना में घायल लोगों को बिना किराया लिए निशुल्क अस्पताल पहुंचाते हैं.

एम्बुलेंस चालको का हुआ सम्मान


ऑटो एंबुलेंस योजना की शुरूआत 1 अक्टूबर 2016 को हुई थी, जिसमें अब तक 241 घायलों और 7 शवों का परिवहन ऑटो से निशुल्क किया गया. इस योजना से 900 ऑटो चालक जुड़ चुके हैं, जो घायलों को सूचना मिलते ही करीबी अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाते है. समिति द्वारा इन ऑटो चालकों को आंशिक राशि का भुगतान किया जाता है.


एसपी कार्तिकेयन ने तीन ऑटो एम्बुलेंस चालकों का सम्मान किया, जिसमें अनिल सोनी, विशाल घोड़से और नीलेश नागले को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया. सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन अवसर पर एनसीसी कैडेट्स व यातायात विभाग ने इस कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न इवेंट्स के विजेताओं को पुरस्कृत किया.

Last Updated : Jan 21, 2020, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details