मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग में आशा सहयोगी कोरोना पॉजिटिव, ग्रामीणों में भी बढ़ा कोरोना का खतरा

बैतूल में एक आशा कार्यकर्ता के पाॅजिटिव आने के बाद ग्रामीणों के लिए खतरा बढ़ गया है. इससे शाहपुर ब्लॉक में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 44 हो गई है.

health team
हेल्थ टीम

By

Published : Sep 11, 2020, 1:34 PM IST

बैतूल। घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के कामठी गांव में आशा सहयोगी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे ग्रामीणों में भी कोरोना का खतरा बढ़ गया है. आशा सहयोगी के कार्यक्षेत्र में भौंरा के आस-पास स्थित कछार, गुरगुंदा आदि ग्राम भी आते हैं. जहां पर स्वास्थ्य विभाग को सहयोगी के संपर्क में आए ग्रामीणों की जांच करनी चाहिए.

हेल्थ टीम

घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के कामठी में स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ आशा सहयोगी के कोरोना संक्रमित होने के बाद अन्य ग्रामीणों में भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. आशा सहयोगी द्वारा अपने कार्यों को अंजाम देने के लिए लगातार ग्रामीणों के संपर्क में रहना पड़ता है. इस खतरे को देखते हुए आशा सहयोगी के संपर्क में आए हुए लोगों के भी कोरोना सैंपल लिए जाने की मांग ग्रामीणों द्वारा की जा रही है. इससे शाहपुर ब्लॉक में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 44 हो गई है.


उल्लेखनीय है कि आशा सहयोगी के कार्यक्षेत्र में भौंरा के आस-पास स्थित कछार, गुरगुंदा आदि ग्राम भी आते हैं. जहां पर स्वास्थ्य विभाग को सहयोगी के संपर्क में आए ग्रामीणों की जांच करनी चाहिए. प्राप्त जानकारी के मुताबिक 45 वर्षीय आशा सहयोगी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें होम आइसोलेट किया गया है.

बीएमओ शैलेन्द्र साहू ने बताया कामठी गांव में आशा सहयोगी की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. नई गाइडलाइन के अनुसार आशा सहयोगी को 5 दिन होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. इसके बाद उन्हें आइसोलेट के लिए ले जाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details