बैतूल।रविवार के दिन शिवराज (Shivraj cabinet mp) मंत्रिमंडल के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया (Arvind Bhadoriya) निजी कार्यक्रम में शामिल होने बैतूल पहुंचे. इस दौरान भदौरिया ने पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ पर जमकर निशाना साधा. मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी. अर्थात, जो जैसा होता है वैसा बोलता है. कमल नाथ भाषा में संयम रखें. कमलनाथ जो भी बोले हैं वह स्वयं पर सिद्ध होती है. इसी अंहकार के कारण बनी सरकार पटक डाली. यहां गरीब किसान का बेटा मुख्यमंत्री बनता है. ये बड़े लोग हैं. इंडस्ट्रियलिस्ट हैं. इनको सहन नहीं होता तो अंदर के गुस्से को जुबान से निकलते रहते हैं.
हम चाहते हैं सोसायटी में गेहूं न आएःसहकारिता मंत्री भदौरिया ने कहा कि हम तो यह चाहते हैं कि हमारी सोसायटियों पर गेहूं न आए. हम ये चाहते हैं कि मंहगे से मंहगा किसानों का गेहूं मंडियों में कैसे बिके. मैं किसानों से कहना चाहता हूं कि हमारा पहला उद्देश्य किसानों को उनके अनाज की अच्छी कीमत दिलाना है. इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दिल्ली जाकर अधिकतम एक्सपोर्ट कराने की व्यवस्था की है. उसका काम चालू हो गया है. सरकार का जो टारगेट है. वो पूरा हो जाएगा. पिछले बार का भी छह लाख 40 हजार टन गेहूं हमारे पास रखा था. 5 करोड़ लोगों को अनाज देते हैं. उतना हमारे पास व्यवस्थित रूप से आ जाएगा.