मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल में मिला एक और कोरोना मरीज, दिल्ली से लौटे युवक की रिपोर्ट आई पॉजिटिव - बैतूल अपडेट कोरोना

बैतूल में एक और कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है, दिल्ली से लौटे युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही जिले में कुल मरीजों की संख्या 36 हो गई है.

health team taking sample for test
जांच के लिए सैंपल लेती टीम

By

Published : Jun 10, 2020, 1:26 AM IST

बैतूल। जिले में दिल्ली से लौटे युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. एसडीएम हर सिमरनप्रीत कौर ने इसकी पुष्टि की है. एसडीएम ने बताया कि, युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. युवक मिनिस्ट्री ऑफ टूरिज्म दिल्ली में पदस्थ है. 6 जून को दिल्ली से गोवा एक्सप्रेस से इटारसी के लिए रवाना हुआ था. 7 जून को सुबह इटारसी पहुंचा और वहां से ऑटो से अपने गांव पहुंचा था.

एसडीएम ने बताया कि, 7 जून को ही दोपहर में उसकी तबीयत खराब होने पर उसे तहसील के क्वारंटाइन सेंटर में लाया गया था. जहां उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल भेजा गया. युवक के साथ इटारसी से ऑटो में दो अन्य महिलाएं भी आईं थीं. उनकी जानकारी निकाली जा रही है. वहीं मिनिस्ट्री ऑफ टूरिज्म दिल्ली को भी युवक के पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी दे दी गई है.

युवक के संपर्क में आए लोगों की जानकारी निकाली जा रही है. जिले में अब तक 36 कोरोना के केस मिले हैं. इनमें से 26 स्वस्थ हो गए हैं. वहीं तहसील में सबसे अधिक 14 कोरोना मरीज मिले है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details