मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वार्षिक निरीक्षण पर आए Railway GM का था तगड़ा सुरक्षा घेरा, मुलाकात नहीं होने से कई संगठनों में रोष - आमला स्टेशन की समस्याएं

मध्य रेलवे मुंबई जीएम अनिल कुमार लोहाटी ने आमला रेलवे स्टेशन का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान आमला विधायक सहित कई लोगों ने जीएम से मुलाकात कर रेलवे स्टेशन की समस्याओं को उठाया. कुछ संगठनों ने रेल अधिकारियों से मिलने के लिए समय मांगा. मुलाकात नहीं होने पर लोग नाराज और निराश होकर वापस लौट गए. (Annual inspenction by Railway GM)

Amla railway station
आमला स्टेशन का निरीक्षण

By

Published : Mar 23, 2022, 5:23 PM IST

बैतूल (आमला)। मध्य रेलवे मुंबई जीएम अनिल कुमार लोहाटी के निरीक्षण के दौरान नागपुर मण्डल की डीआरएम ऋचा खरे सहित सभी ब्रांचों के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे. वार्षिक निरीक्षण करने पहुँचे जीएम ने स्टेशन परिसर का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया. वहीं, स्टेशन पर रेलवे के यूनियन संगठन द्वारा सेनेटरी मशीन एवं वाटर कूलर मशीन का लोकार्पण किया गया.

आमला विधायक ने गिनाईं समस्याएं :जीएम के निरीक्षण के दौरान आमला विधायक डॉ. योगेश पंडागरे,सांसद प्रतिनिधि विजय शुक्ला, भाजपा कार्यकर्ता, व्यापारी संगठन, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज देशमुख, पेंशनर एसोसिएशन के सदस्य, जनसेवा समिति ने अलग-अलग ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में रमली ब्रिज निर्माण का मामला व सड़क की समस्या हल करने जैसी मांगें शामिल रहीं. जीएम से रूबरू होने के लिए लोगों को काफी परेशान होना पड़ा. लंबे समय से कतार लगाकर खड़े रहे पेंशनर, बुजुर्ग पुरुष और महिलाएं जीएम का सुरक्षा घेरा नहीं तोड़ पाए. जीएम को अपनी समस्याएं बताने में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा. कई संगठनों ने भी रेल अधिकारियों से मिलने की मांग की. लेकिन उन्हें भी जीएम से मिलने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ी. आखिरकार अवसर नहीं मिलने से लोग नाराज और निराश होकर वापस लौटे गए.

इंतजार खत्म: भोपाल में आहार रेल कोच रेस्टोरेंट आज से लोगों के लिए खुला, हर प्रांत के भोजन का मजा ले सकेंगे यात्री

सुरक्षा घेरा तोड़कर बताई समस्या :रेलवे जीएम अनिल कुमार लोहाटी से मिलने के लिए नगर की महिला कांग्रेस नेत्री सीमा अतुलकर को परेशान होना पड़ा. सुरक्षा अधिकारियों ने मुलाकात नहीं करने दी तो वह सुरक्षा घेरा तोड़कर जीएम के पास पहुँच गईं. नेत्री सीमा अतुलकर ने जीएम से तीखे अंदाज में सवाल दागे तो जीएम को रुककर बात करनी पड़ी. महिला नेत्री ने तीखे अंदाज में कहा कि आमला के लोग परेशान हैं. जंक्शन पर बड़ी तादाद में रेल कर्मी और उनके परिवार रहते हैं. लेकिन उनकी सुविधा के नाम पर यहां ढंग का एक अस्पताल तक नहीं है. रेलवे अस्पताल से लेकर स्टेशन सड़क की हालत बदतर है. रेलवे के पास इतनी जमीन होने के बाद भी रोजगार के अवसर नहीं मिल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details