बैतूल। जिले में प्रमुख धान उत्पादक क्षेत्र चोपना में खराब बीज से चलते 300 किसानों की धान की फसल बर्बाद हो चुकी है, जिससे परेशान किसान अब फसल बीमा की राशि नहीं मिलने से नाराज है.
फसल बर्बादी के बाद बीमा राशि नहीं मिलने से खफा किसानों ने किया प्रदर्शन - धान उत्पादक क्षेत्र चोपना
बैतूल का धान उत्पादक क्षेत्र चोपना में खराब बीज से करीब 300 किसानों की धान की फसल बर्बाद हो चुकी है, जिससे परेशान किसानों ने जल्द मुआवजा दिलाने की मांग की है.
किसानों ने आरोप लगाया कि अब तक किसानों को फसल बीमा की रसीद भी नहीं मिल पाई है, जिससे नाराज किसानों ने प्राथमिक शाखा सहकारी समिति चोपना पहुंचकर प्रदर्शन किया और उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी. किसानों का कहना है कि पहले भी अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया था, लेकिन शासन और प्रशासन लगातार नजरअंदाज कर रहा है.
जिले में धान की फसल पूरी तरह खराब हो गई है. जिसे लेकर जिले के किसानों ने जल्द मुआवजा दिलाने की मांग की है. वहीं नाथ बायो जेन्स इंडिया लिमिटेड कंपनी के बीज बोने के बाद फसल से कोई उपज नहीं हुई है. जिससे किसानों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. इस मामले में सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक का कहना है कि किसानों की मांग जायज है, लेकिन वो कुछ नहीं कर सकते, जो भी होगा वह शासन स्तर पर ही होना है.