बैतूल। भारतीय रेल अपने कर्मचारियों को हर सुविधाएं देने का प्रयास कर रहा है. खास तौर पर रेलवे रनिंग स्टाफ के लिए जो एक जंक्शन से दूसरे जंक्शन तक 8 से 12 घंटे की नौकरी करते हैं. उन्हें घर जैसा माहौल मिले इसके लिए भारतीय रेल हर संभव कोशिश करता है. लोको पॉयलेट और गॉर्ड को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए 30 जुलाई को मुम्बई में आमला रेलवे स्टेशन को पहला स्थान मिला है.
अमला रेलवे स्टेशन को मिला बेस्ट रनिंग रूम पुरस्कार, रनिंग रूम में मौजूद हैं आधुनिक सुविधाएं - बैतूल
बैतूल जिले के अमला रेलवे स्टेशन को भारतीय रेल विभाग द्वारा बेस्ट रनिंग रूम पुरस्कार से नवाजा गया है. भारतीय रेलवे अपने रनिंग स्टाफ को घर जैसा माहौल मिले इसके लिए हमेशा प्रयासरत रहता है.
आमला रेलवे स्टेशन की बात की जाए तो यहां रनिंग रूम में गार्डन, वाकिंग ट्रैक, ओपन ग्रीन जिम और योगा के लिए शांत और खूबसूरत माहौल उपलब्ध है. यहां लोको पॉयलट, गॉर्ड आदि के लिए सर्वसुविधायुक्त बेडरूम बनाए गए हैं. मनोरंजन के लिए इंडोर गेम्स, कैरम, समाचार पत्र , किताबें जैसे हर चीजें उपलब्ध हैं.
इसके साथ ही खाने-पीने की व्यवस्था भी सही ढंग से की जाती है, जिससे रेल कर्मियों को घर जैसा एहसास होता है. इसी तरह की और भी अन्य व्यवस्थाओं की बदौलत ही भारतीय रेल का सर्वश्रेष्ठ रनिंग रूम पुरष्कार अमला रेलवे स्टेशन को मिला है. इस रनिंग रूम में 48 बिस्तर है, जिसमें 24 घंटे में 75 से ज्यादा कर्मचारी आराम करते हैं. यहां 33 रुपये में एक थाली भोजन मिलता है, जिसमे भारतीय रेल 30 रुपए देता है तो तीन रुपए कर्मचारियों को देना पड़ता है.