बैतूल। जिले के आमला थाना क्षेत्र के ससुन्दरा चेक आरटीओ पोस्ट पर आमला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कंटेनर से गोवंश बरामद किया है, जबकि चालक सहित हेल्पर मौके से फरार हो गया है, मुलताई एसडीपीओ नम्रता सोंधिया की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा था.
आमला थाने के एसआई जी एस मंडलोई ने बताया कि ससुन्द्रा चेक पोस्ट पर बजरंग दल कार्यकर्ता और लोगों की सूचना पर गोवंश से भरा एक कंटेनर बरामद किया गया है. वाहन में 31 मवेशी मिले हैं, जिसमे से एक मवेशी की मौत भी हो गई है. पकड़े जाने के बाद इन सभी मवेशियों को आमला के कोंडरखापा गौशाला में भेजा गया है.