बैतूल। नेशनल हाईवे -69 पर बारिश के चलते बाढ़ ने सैकड़ों वाहन का रास्ता रोक लिया. यहां बैतूल होशंगाबाद जिले की सीमा पर बहने वाली धार नदी में आई बाढ़ से दोनों तरफ सैकड़ों वाहन फंस गए. वहीं बाढ़ को देखते हुए एंबुलेंस को वापस बुला लिया गया है.
धार नदी में बाढ़ से नेशनल हाईवे- 69 पर लगा जाम, एंबुलेंस में फंसे रहे मरीज
बैतूल के नेशनल हाइवे-69 पर धार नदी में बाढ़ के चलते सैंकड़ों वाहनों का जाम लग गया. जाम में एंबुलेंस भी फंसी रही.जिसे बाद में वापस बुला लिया गया.
दरअसल, ऊपरी इलाकों में हुई तेज बारिश के चलते नदी में अचानक जलस्तर बढ़ गया. जिससे तीन किलोमीटर तक वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. गुरुवार शाम बीते दो घंटे से रुके यातायात की वजह से सैकड़ों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं जाम के कुछ घंटों तक खुलने की संभावना भी नजर नहीं आ रही है.
बता दें कि नागपुर भोपाल को जोड़ने वाला यह प्रमुख हाईवे है. बाढ़ की वजह से इस मार्ग पर फंसी दो एंबुलेंस को भी वापस बुलाना पड़ा. जिसमें दो रोगियों को भोपाल भेजा जा रहा था. अब उन्हें हरदा इंदौर हाइवे के जरिये भोपाल भेजा जाएगा. इधर बाढ़ के मद्देनजर मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.