बैतूल। जिले में 14 साल की नाबालिग लड़की को शराब पिलाकर गैंगरेप करने के मामले में पुलिस ने सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक नाबालिग बाल अपचारी को अभिरक्षा में लिया गया है. वहीं गैंगरेप के आरोपियों को न्यायालय ले जा रही कोतवाली थाना पुलिस ने पूरे शहर में इनका जुलूस निकाला. पुलिस का वाहन खराब हो गया तो पुलिस ने इन आरोपियों को पैदल ही न्यायालय में ले जाकर पेश किया है.
नाबालिग से रेप के सभी आरोपी गिरफ्तार, शराब पिलाकर किया था गैंगरेप - बैतूल नाबालिग गैंगरेप
बैतूल में नाबालिग लड़की से हुए गैंगरेप के चारों आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों का पूरे शहर में जुलूस निकाला है.
![नाबालिग से रेप के सभी आरोपी गिरफ्तार, शराब पिलाकर किया था गैंगरेप -betul](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8339164-thumbnail-3x2-img.jpg)
नाबालिग से रेप के आरोपी गिरफ्तार
श्रध्दा जोशी, एडिशनल एसपी, बैतूल
बता दें शुक्रवार को जिले में 14 साल की नाबालिग लड़की को शराब पिलाकर गैंगरेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया था. घटना पुलिस कोतवाली के शास्त्री वार्ड की थी. जहां बीते 3 अगस्त को पांच युवकों ने नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप किया था. संदेह के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था, वहीं बाकी आरोपी फरार चल रहे थे.
Last Updated : Aug 8, 2020, 10:34 AM IST