मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कैंसर के प्रति लोगों को किया जाए जागरूक: कृषि मंत्री पटेल - कैंसर शिविर

शनिवार को कृषि मंत्री कमल पटेल एक कैंसर शिविर कार्यक्रम में शामिल हुए. वहीं इस दौरान उन्होंने कैंसर को लेकर लोगों को जागरूक करने की बात कही.

Agriculture Minister Kamal Patel
कृषि मंत्री कमल पटेल

By

Published : Feb 20, 2021, 7:09 PM IST

बैतूल। कृषि मंत्री कमल पटेल शनिवार को एक दिन के प्रवास पर बैतूल पहुंचे. यहां मंत्री पटेल स्वर्गीय मधूलिका अग्रवाल स्मृति कैंसर जांच, उपचार एवं जागरूकता शिविर में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. कैंसर शिविर को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कैंसर एक घातक और जानलेवा बीमारी है. दुख की बात है कि इसके मरीज तेजी से बढ़ रहे है. आज जरूरत है कि लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक किया जाए ताकि बीमारी ही ना हो.

कृषि मंत्री कमल पटेल का बयान

मंत्री कमल पटेल किसान सम्मेलन में हुए शामिल

  • करोड़ों लोगों को मिला आयुष्मान योजना का लाभ

कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि संतुलन संस्था बैतूल और गर्ग परिवार बहुत ही पुण्य का कार्य कर रही है. सरकार और समाज दोनों मिलकर कोई भी कार्य करते है तो वह अच्छे तरीके से होता है. बैतूल जिला और आसपास के जिले से गरीब ग्रामीण क्षेत्र के लोग जो कैंसर से पीड़ित हैं या जिनको कैंसर के लक्षण हैं. वे इस शिविर में जांच या परीक्षण करवाने यहां आए हैं.

मंत्री पटेल ने कहा कि इन गंभीर बीमारियों को देखते हुए ही केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने आयुष्मान भारत योजना लाई है, ताकि गरीब ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मुफ्त में 5 लाख रुपए तक का इलाज हो सके. आयुष्मान योजना में करोड़ों कार्ड गरीबों के बन चुके हैं और करोड़ों गरीब जनता को इसका फायदा मिल चुका है. मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल होशंगाबाद में नर्मदा जयंती के दिन घोषणा की है कि पूरे प्रदेश में जिला अस्पतालों को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाएंगे, ताकि सभी बीमारियों का इलाज जिला मुख्यालय पर ही हो सके और जिला अस्पताल रेफर सेन्टर बनकर ना रह जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details