मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए कृषि मंत्री, सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की अपील - Agriculture Minister Kamal Patel

बैतूल में आयोजित बीजेपी प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में कृषि मंत्री कमल पटेल पहुंचे. इस दौरन वे भी बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिले और केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने की अपील की.

Agriculture Minister Kamal Patel
प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए कृषि मंत्री

By

Published : Nov 30, 2020, 1:56 AM IST

बैतूल।कृषि मंत्री कमल पटेल रविवार को बैतूल के आमला पहुंचे. यहां वे बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने क्षेत्र की कई समस्याओं से कृषि मंत्री को अवगत कराया.

प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए कृषि मंत्री

बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिले कृषि मंत्री

इस मौके पर कृषि मंत्री सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिले और केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने की अपील की.

किसानों ने सुनाई समस्याएं

कार्यक्रम में मौजूद किसानों को बिजली की समस्या, कृषि मंडी का न होना और किसानों की कई समस्याओं से मंत्री को रूबरू कराया गया. कृषि मंत्री के दौरे पर जिले के सांसद डीडी उईके, विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे सहित कई बीजेपी नेता शामिल हुए.

कृषि कानून पर बोले मंत्री

कृषि कानून को लेकर किसानों के बीच की नाराजगी पर मंत्री ने कहा कि उनका गुस्सा गलत है. ये कानून किसानों के हितों का ध्यान में रखकर बनाए गए हैं. इससे किसानों का फायदा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details