बैतूल। भैंसदेही विकासखंड के बासनेर खुर्द, बासनेर कला, मालेगांव में कीट ओर वायरस के प्रकोप से खराब हुई फसलों का कृषि वैज्ञानिक और कृषि अधिकारियों ने निरीक्षण किया.
कृषि वैज्ञानिकों ने पीला मोजेक बीमारी से हो रही खराब फसलों का किया निरीक्षण
भैंसदेही विकासखंड के बासनेर खुर्द, बासनेर कला, मालेगांव में कीट ओर वायरस के प्रकोप से खराब हुई फसलों का कृषि वैज्ञानिक और कृषि अधिकारियों ने निरीक्षण किया.
कृषि वैज्ञानिकों ने पीले मोजक बीमारी से हो रही खराब फसलों का किया निरीक्षण
किसानों ने अधिकारियों को बताया कि सोयाबीन, गन्ना, मूंगफली, उड़द की फसल पर बीमारी से पत्तियां पीली होकर पौधे नष्ट हो रहे हैं, उन्होंने बताया कि हरे पौधे वाले खेतों में भी फलियां नहीं लग रही हैं. निरीक्षण दल द्वारा किसानों से चर्चा कर उन्हें कीटनाशक छिड़काव करने की सलाह दी और आने वाले समय में फसल बदलकर बोनी करने के लिए कहा गया. इस दौरान कृषि उपसंचालक केपी भगत कृषि वैज्ञानिक आरडी बारपेटे आदि उपस्थित रहे.