मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Clash in Two Sides : गर्भवती की मौत के बाद अस्पताल परिसर में भिड़े दो पक्ष, जमकर चले लात-घूंसे, देखें .. वीडियो

एक गर्भवती महिला की मौत के बाद बैतूल जिला अस्पताल परिसर में दो पक्ष आपस में भिड़ पड़े. दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मायके पक्ष के लोग उस समय आपा खो बैठे जब पोस्टमार्टम के दौरान महिला का ससुर हंस रहा था. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों को शांत कराया. मृत महिला के मायके पक्ष ने हत्या किये जाने का आरोप लगाया है. साथ ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. (After death of pregnant two sides clashed) (Two sides kicked and punched fiercely) (Two sides clashed in the hospital premises)

Two sides clashed in the hospital premise
गर्भवती की मौत के बाद अस्पताल परिसर में भिड़े दो पक्ष

By

Published : Jun 2, 2022, 7:01 PM IST

बैतूल।जिले के झल्लार गांव में करीब चार साल पहले मृतक महिला सरिता (24) की शादी सागर पिता विनायक महाले से हुई थी। मायके पक्ष का आरोप है कि शादी के दो महीनों बाद से ही ससुराल पक्ष ने पैसे की मांग करते हुए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था. इसी बीच मायके पक्ष तीन-चार बार अपनी बेटी को ससुराल से मायके ले गया. मामला शांत होने के बाद सरिता अपने ससुराल चली जाती थी.

गर्भवती की मौत के बाद अस्पताल परिसर में भिड़े दो पक्ष

ससुराल वाले महिला को परेशान करते थे :इसी दौरान सरिता को एक बेटा हुआ. उसके बाद दोबारा से 4 माह की गर्भवती थी. सरिता के भाई संदीप दांवडे ने बताया कि उसकी बहन को ससुराल वाले लगातार परेशान कर रहे थे. पैसे लेकर आने के लिए अभी पिछले 4 दिनों से बहुत ज्यादा परेशान कर रहे थे. पूरी दोपहर गर्मी में काम करवाते थे. उसे खाना भी नहीं दिया जा रहा था. जब सरिता यह बात मायके पक्ष को बताती थी तो उसका देवर मोबाइल फेंक देता था और झगड़ा करता था.

ससुराल वालों पर हत्या का आरोप :महिला का पति सागर नहीं चाहता था कि अभी दूसरा बच्चा हो, वह अपनी पत्नी को चार माह के गर्भ का गर्भपात कराने के लिए प्रताड़ित भी करता था. मृतका के भाई ने बताया कि 30 मई को उसकी बहन के साथ ससुराल वालों ने मारपीट की. यही नहीं पानी की टंकी सिर डुबोकर मार डाला. इस घटना के बाद झल्लार के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया. वहां से बैतूल में एक निजी अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

मायके वालों की मौत की सूचना नहीं दी :यह आरोप भी है कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी मायके पक्ष को किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गई थी. इन सबके चलते मायके पक्ष खासा रोष में था. महिला को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया. इसी दौरान महिला के ससुराल पक्ष और मायके पक्ष के बीच जमकर मारपीट हो गई. बताया जाता है कि जब पीएम हो रहा था, तब मृतका का ससुर हंस रहा था, उसे हंसते हुए देख कर मायके पक्ष ने आपा खो दिया. इधर महिला के पति का कहना है कि रात को चक्कर आने के कारण सरिता गिर गई थी. इससे उसकी मौत हुई है.

Boat Capsized: रीवा की टमस नदी में बड़ा हादसा: नाव पलटने से 5 लोग डूबे, दो ने तैरकर बचाई जान, 3 अब भी लापता

एसपी से की शिकायत :घटना के बाद मायके पक्ष के लोगों ने एसपी आफिस पंहुचकर दहेज के लोभी परिवार के ऊपर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. मायके पक्ष ने मृतक महिला के पति सागर पिता विनायक महाले, ससुर विनायक महाले, सास चंद्रकला महाले, देवर तरुण महाले झल्लार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. एडिशनल एसपी नीरज सोनी का इस मामले में कहना है कि भैंसदेही एसडीओपी को जांच के आदेश दे दिए गए है. मर्ग जांच की जा रही है. पूरे तथ्य सामने आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. (After death of pregnant two sides clashed) (Two sides kicked and punched fiercely) (Two sides clashed in the hospital premises)

ABOUT THE AUTHOR

...view details