बैतूल। कंगना के खिलाफ शुक्रवार शाम को घोड़ाडोंगरी तहसील के सारणी में किये गए कांग्रेस के प्रदर्शन के बाद कंगना का नया ट्वीट सामने आया है. ट्वीट में कंगना ने कांग्रेस के विधायक के इस प्रदर्शन में शामिल होने पर तो सवाल उठाए ही हैं, यह भी पूछा है कि किन किसानों ने उन्हें यह अधिकार दिया, क्या वे अपने लिए प्रदर्शन नहीं कर सकते.
वहीं कंगना रनौत ने इसके बाद एक और ट्वीट किया. जिसमें लिखा, आज शाम मेरे शूट लोकेशन के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया, क्योंकि पुलिस ने उन्हें तितर-बितर कर दिया है. मुझे अपनी कार बदलनी पड़ी है और लंबे रास्ते से होकर आना होगा. एक विचारशील महिला के क्रॉनिकल, कंगना ने प्रदर्शन का वीडियो भी ट्वीट किया है.
कंगना रनौत के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज
मेरे आसपास पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है, क्योंकि एमपी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मेरी शूटिंग को रोकने के लिए प्रदर्शन किया. कांग्रेस विधायक कह रहे हैं कि वे किसानों की ओर से विरोध कर रहे हैं. जो किसानों ने उन्हें इतनी शक्ति दी है कि वे अपने लिए विरोध क्यों नहीं कर सकते? शाम के वक्त किए गए इस ट्वीट को करीब साढ़े तीन हजार बार रिट्वीट किया गया है. जबकि 18 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है.
बता दें फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के किसानों पर किए गए ट्वीट से नाराज कांग्रेसियों ने शुक्रवार शाम को घोड़ाडोंगरी तहसील के सारणी पावर हाउस के सामने प्रदर्शन किया था. इस दौरान गेट नंबर 2 और 4 के पास पहुंचे कांग्रेसियों को पहले ही पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर बैरिकेड लगाकर रोक दिया गया. इसी बीच कांग्रेसियों ने जब नारेबाजी कर बैरिकेडिंग हटाकर गेट नंबर 2 और 4 के पास पहुंचने का प्रयास किया, तो पुलिस ने कांग्रेसियों पर जमकर लाठी भांजी. कांग्रेसियों को रोकने के लिए पुलिस ने पानी के बहारों की बौछार भी की थी.
विधायक ने सामंजस्य बनाने का किया प्रयास