बैतूल। सारणी रेंज में रिजर्व फारेस्ट पर कब्जा कर बैठे आदिवासी परिवारों को पुलिस ने खदेड़ दिया है. वन विभाग की 58 एकड़ भूमि पर पट्टे की मांग पर कब्जा कर आदिवासी परिवार बैठे हुए थे. इस भूमि को पुलिस, फारेस्ट और राजस्व बल की संयुक्त टीम ने खाली करवा दिया हैं.
सरकारी जमीन पर कब्जा कर बैठे आदिवासियों पर प्रशासन सख्त, खाली कराई जमीन - वन भूमि पर कब्जा कर बैठे आदिवासी
वन विभाग की 58 एकड़ की भूमि पर कब्जा कर बैठे 250 आदिवासी परिवारों को हटाने की कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में आला अधिकारियों समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा.
आदिवासी परिवारों को हटाने की कार्रवाई
सारणी रेंज के खैरावानी गांव में बीते एक हफ्ते से 6 गांव के लगभग 250 आदिवासी परिवार वन भूमि पर कब्जा कर रहने लगे थे. ये परिवार वन भूमि पर पट्टा देने की मांग को लेकर कब्जा कर बैठे हुए थे. जिसकी सूचना मिलते ही कब्जा हटाने बड़ी संख्या में प्रशासन बल पहुंचा. बल के पहुंचने की खबर लगते ही अतिक्रमणकारी सामान समेत फरार हो गए.
इस कार्रवाई में एसडीएम, एसडीओ, एसडीओपी, टीआई, रेंजर,तहसीलदार, राजस्व और वन विभाग समेत 300 जवान की टीम पहुंची थी.
Last Updated : Sep 27, 2019, 1:57 PM IST