बैतूल।बच्चे की फीस जमा करने और फिर महिला वन कर्मियों से दैहिक शोषण के आरोपों से विवाद में घिरे सीसीएफ की मुश्किलें बढ़ गई है.सीसीएफ मोहनलाल मीणा पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सीसीएफ पद से हटाकर वन मुख्यालय भोपाल में भेज दिया गया है. बैतूल का प्रभार फिलहाल होशंगाबाद सीसीएफ को सौंपा गया है.
मोहनलाल मीणा के खिलाफ एक्शन
बता दें कि विभाग की सचिव पद्यम प्रिया बालकृष्णन ने मामले में आदेश जारी किए है. जिसमे कहा गया है कि प्रशासकीय आधार पर मोहनलाल मीणा अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक सह पदेन वन संरक्षक को स्थानांतरित किया जाता है. साथ ही कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख में अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक के पद पर अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त तत्काल प्रभाव से पदस्थ करता है. मुख्य वन संरक्षक, बैतूल वृत्त का प्रभार आर.पी. राय , मुख्य वन संरक्षक, होशंगाबाद वृत्त को अपने कार्य के साथ- साथ अतिरिक्त पदभार सौंपा जाता है.