मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वन रेंजर से 30 हजार मांगने वाले सीसीएफ को बैतूल से हटाया - वन विभाग के अधिकारी

वन रेंजर से 30 हजार रुपये मांगने और महिला वन कर्मियों से दैहिक शोषण के आरोप के बाद सीसीएफ मोहनलाल मीणा को बैतूल के सीसीएफ पद से हटा दिया गया है. फिलहाल, जिले का प्रभार होशंगाबाद सीसीएफ को सौंपा गया है.

office superintendent of police
कार्यालय पुलिस अधीक्षक

By

Published : Jun 2, 2021, 10:28 AM IST

बैतूल।बच्चे की फीस जमा करने और फिर महिला वन कर्मियों से दैहिक शोषण के आरोपों से विवाद में घिरे सीसीएफ की मुश्किलें बढ़ गई है.सीसीएफ मोहनलाल मीणा पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सीसीएफ पद से हटाकर वन मुख्यालय भोपाल में भेज दिया गया है. बैतूल का प्रभार फिलहाल होशंगाबाद सीसीएफ को सौंपा गया है.

मोहनलाल मीणा के खिलाफ एक्शन
बता दें कि विभाग की सचिव पद्यम प्रिया बालकृष्णन ने मामले में आदेश जारी किए है. जिसमे कहा गया है कि प्रशासकीय आधार पर मोहनलाल मीणा अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक सह पदेन वन संरक्षक को स्थानांतरित किया जाता है. साथ ही कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख में अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक के पद पर अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त तत्काल प्रभाव से पदस्थ करता है. मुख्य वन संरक्षक, बैतूल वृत्त का प्रभार आर.पी. राय , मुख्य वन संरक्षक, होशंगाबाद वृत्त को अपने कार्य के साथ- साथ अतिरिक्त पदभार सौंपा जाता है.

जांच में सामने आया महिला को प्रताड़ित करने का मामला
दरअसल, मीणा का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे रेंजर अमित साहू से पैसे मांग रहे थे. इसके बाद विभाग की ओर से एक दो सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई थी. कमेटी जब बैतूल जांच करने पहुंची थी. तो वहां मीणा के कई अन्य मामसे भी सामने गए. इनमें पैसे मांगने के साथ ही महिला को प्रताड़ित करने का मामला भी शामिल था. जांच दल ने दोनों ही मामलों की जांच के बाद महिला उत्पीड़न मामले में ये सिफारिश की है कि चूंकि मामला महिला से जुड़ा है इसीलिए इसकी जांच किसी महिला अधिकारी से कराने की बात कही थी.

सीसीएफ मोहनलाल मीणा को बैतूल से हटाया
वनमंत्री शाह की सिफारिश पर वन मुख्यालय ने सीसीएफ को हटाने का प्रस्ताव 29 मई मुख्यमंत्री सचिवालय भेज दिया था. 1 जून मंगलवार को सीसीएफ मोहनलाल मीणा को बैतूल से हटाकर अपर प्रधान मुख्य वनसंरक्षक के पद पर भोपाल भेजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details