मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर 5 दुकानदारों पर कार्रवाई, अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश - अतिक्रमण हटाने के निर्देश

बैतूल के भौरा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर 5 दुकानदारों पर राजस्व एवं पुलिस ने कार्रवाई की है. हाइवे पर पसरे अतिक्रमण को भी तहसीलदार ने हटाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि यातायात में रूकावट आने से इससे दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है.

action against shopkeepers
दुकानदारों पर कार्रवाई

By

Published : Aug 23, 2020, 7:07 AM IST

बैतूल।घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के भौरा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर 5 दुकानदारों पर राजस्व विभाग एवं पुलिस ने कार्रवाई की है. इसके बाद भी नायब तहसीलदार ने हाईवे पर पसरे अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने इस सड़क पर अवैध रूप से पार्किग किए गए वाहनों को भी तुरंत हटाने के निर्देश देते हुए कहा कि यातायात में रूकावट आने से इससे दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है.

दुकानदारों पर कार्रवाई

तहसीलदार रोहित विश्वकर्मा एवं भरा पुलिस चौकी प्रभारी विनोद शंकर यादव ने शनिवार को नेशनल हाईवे 69 के किनारे, बस स्टैंड, सीमेंट रोड, माता मोहल्ला में विभिन्न गलियों और क्षेत्रों का दौरा किया है. नायब तहसीलदार ने कहा कि इस क्षेत्र में सड़कों पर अवैध रूप से रोड पर कब्जा को भी तुरंत हटाया जाएगा. उन्होंने पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन अवैध कब्जों को तुरत हटाने की कार्रवाई शुरू करके सड़क को खाली करवाया जाए. उन्होंने बस स्टैंड व रोड के किनारे लगे सब्जी व फल फ्रूट के ठेले को बाजार चौक में शिफ्ट कराने व साफ सफाई की उचित व्यवस्था के लिए ग्राम पंचायत के सचिव को मौके पर आदेश दिए.

नायब तहसीलदार व चौकी प्रभारी विजय शंकर यादव के साथ बस स्टैंड रोड पर निरीक्षण कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों कार्रवाई की. भौरा पुलिस चौकी प्रभारी विनोद शंकर यादव ने बताया कि जो दुकानदार मास्क नहीं पहने थे. उनके यहां सैनिटाइजर भी नहीं था और न ही ग्राहक और दुकानदार की दूरी बनाने के लिए सर्किल और उचित दूरी का कोई प्रबंध किया गया था. ऐसे सभी दुकानों का कुल 5500 रुपए का चालान किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details