बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील में नेशनल हाईवे फोरलेन सड़क निर्माण के लिए सोमवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. इस दौरान प्रशासन ने 14 अवैध मकान तोड़े. घोड़ाडोंगरी राजस्व विभाग की टीम और पुलिस बल की उपस्थिति में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई.
मकानों पर प्रशासन की कार्रवाई पहले चरण की कार्रवाई में ये रहे मौजूद
राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के लिए बन रही फोरलेन सड़क निर्माण कार्य को गति देने के लिए सोमवार को SDM अनिल सोनी, घोड़ाडोंगरी तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा, शाहपुर थाना प्रभारी एसएन मुकाती सहित पटवारियों और पुलिस बल ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की. पहले चरण में 14 मकानों को अधिकारियों की उपस्थिति में तोड़ा गया.
15 दिन पहले दिया गया था नोटिस
घोड़ाडोंगरी तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा ने बताया कि फोरलेन सड़क निर्माण के लिए नीमपानी गांव में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जानी थी. इसके लिए सभी हितग्राहियों को 15 दिन पहले सूचना दे दी गई थी, उन्हें कह दिया गया था कि वे अपने मकानों को खाली कर दें. सोमवार को अधिकारियों की उपस्थिति में पहले चरण में 14 खाली मकानों को तोड़ा गया. वहीं आने वाले दिनों में आगे की कार्रवाई की जाएगी.
जल्द होगी और कार्रवाई
तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा ने बताया की जिनको मुआवजा मिल गया है, उनके मकानों को तोड़ा गया है. बाकी के मकानों की जांच की जा रही है. जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान होगा.