बैतूल। मुलताई थाना क्षेत्र अंतर्गत गाडरा गांव में हत्या के मामले में पुलिस ने गुत्थी सुलझा ली है. बेटे ने ही बेहरमी से मां की हत्या कर दी थी. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने महज 48 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
एसडीओपी नम्रता सोंधिया ने बताया कि 2 फरवरी को महिला का शव खेत में पड़ा मिला था, जिसके गले में धारदार हथियार के निशान थे. इसकी सूचना प्राप्त होने पर मुलताई थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी, जिसमें उसका बेटा ही दोषी पाया गया. पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर 48 घंटे के अंदर आरोपी सुनील तड़ामे को गिरफ्तार कर लिया.
कलयुगी बेटे ने की मां की हत्या, 48 घंटे में आरोपी गिरफ्तार - एसडीओपी नम्रता सोंधिया
बैतूल जिले में कलयुगी बेटे ने अपनी मां की बेहरमी से हत्या कर दी. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने केवल 48 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी बेटा गिरफ्तार
दरअसल, आरोपी का अक्सर शादी को लेकर अपनी मां से विवाद होता था. इसी बात से नाराज होकर उसने हंसिए से मां की हत्या कर दी.