मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नकली सोने के 7 किलो बिस्किट व 10 किलो गिन्नी के साथ पकड़े गए चार आरोपी - Betul

शुद्ध सोने के बिस्किट व गिन्नी दिखाकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं गिरोह का मुख्य सरगना अभी भी फरार है. जिसकी तलाश जारी है.

Accused of cheating people arrested
लोगों से ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 7, 2021, 3:56 AM IST

बैतूल।शुद्ध सोने के बिस्किट व गिन्नी दिखाकर लोगों को नकली सोने के बिस्किट और गिन्नी बेचने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. ठगी का शिकार हुए छिंदवाड़ा के एक युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच की और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से 10 किलो नकली सोने की गिनी एवं 7 किलो नकली सोने के बिस्किट, 10 असली सोने की गिन्नी बरामद किए हैं. गिरोह का मुख्य सरगना अभी फरार है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

लोगों से ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार
पुलिस कंट्रोल रूम में नकली सोनी को असली बताकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने बताया कि छिंदवाड़ा निवासी अभिषेक पारदी ने बैतूल के साईंखेड़ा पुलिस को शिकायत की थी कि उसे इस गिरोह ने 5 लाख रुपए में 1 किलो सोना बेचा था. जो नकली निकला तब फरियादी ने पुलिस में शिकायत की. शिकायत के बाद साईं खेड़ा पुलिस और बैतूल एसडीओपी की टीम जांच में जुटी और गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया. गिरोह के सदस्य गांव के भोले-भाले लोगों को यह बताते थे कि उनके पास जमीन में गड़ा हुआ पुराना धन है. जिससे वह बेचना चाहते हैं. पहले आरोपी एक असली सोने की गिन्नी दे देते थे. उसके बाद जब सौदा करना होता था तब सुनसान इलाके में बुलाते थे और प्लास्टिक में नकली सोने की बिस्किट दे देकर पुलिस से बचने के लिए वहां से जल्दी जाने को कहते थे. जिसके चलते ठगा हुआ व्यक्ति पुलिस के पास शिकायत करने भी नहीं जाता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details