फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 1 लाख 30 की लूट करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 11 माह से था फरार - Robbery from an employee of a finance company
फाइनेंस कंपनी के फील्ड ऑफिसर से एक लाख 30 हजार की लूट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बैतूल।घोडाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र की बीजादेही पुलिस ने 1 लाख 30 हजार की लूट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक फाइनेंस कंपनी के फील्ड ऑफिसर से लूटकर 11 महीने से फरार चल रह था. जिस पर एसपी ने इनाम भी घोषित किया था. मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से 30 हजार 500 रुपये जब्त किए गए हैं.
थाना प्रभारी ने बताया स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस लिमिटेड कंपनी ब्रॉच ऑफिस रजत गौर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 30 सितंबर सितंबर 2019 को पीड़ित से 1 लाख 30 हजार नगद और एक मोबाइल छीन कर चार आरोपी मौके से फरार हो गए थे. मामले में तीन आरोपी पहले से ही गिरफ्तार हो चुके हैं.