बैतूल।घोड़ाडोंगरी तहसील के कुही गांव में घर में सो रही किशोरी पर पेट्रोल डालकर जिंदा जालने का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने घटना के पांच दिन के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. रानीपुर थाना प्रभारी रमेश पिपलोदिया ने बताया कि 3 जनवरी को कुही में अपनी मौसी के घर सो रही किशोरी पर अज्ञात युवक ने केरोसिन डालकर उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया था. घटना में किशोरी 20 से 30 प्रतिशत झुलस गई. पीड़िता ने बिहार के एक युवक पर जिंदा जलाने का आरोप लगाया था, शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच में जुटी है.
थाना प्रभारी रमेश पिपलोदिया ने बताया कि पीड़िता ने जिस युवक पर जलाने का संदेह जताया था, उसके संबंध में जानकारी जुटने पर पता चला कि युवक बिहार का रहने वाला है. पुलिस टीम बैतूल से दानापुर बिहार के लिए रवाना हुई. स्थानीय पुलिस की मदद से पुलिस ने किशोरी को जलाने वाले विशाल यादव नाम के युवक को हिरासत में लिया, जिससे पूछताछ की गई, इस दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया.
बैतूल: प्रेमिका की मौत का बदला लेने वाला आरोपी बिहार से गिरफ्तार 3 और 4 जनवरी की दरमियानी रात की घटना
3 और 4 जनवरी की दरमियानी रात रानीपुर थाना क्षेत्र के कुही गांव में आदिवासी परिवार सो रहा था, तभी अज्ञात आरोपी ने खिड़की से पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी. इस आगजनी में वहां सोई 16 साल की नाबालिग बुरी तरह से झुलस गई थी, जबकि उसकी मां इस जानलेवा हमले में बाल-बाल बच गई. 50 प्रतिशत से ज्यादा झुलसी किशोरी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर है. वहीं आग लगने से घरेलू सामान सहित 3 मुर्गियों की जलने से मौत हो गई थी.
पढ़ेंः मौत का बदला लेने के लिए प्रेमी ने प्रेमिका की बहन को जिंदा जलाया
पीड़िता ने लगाया था बहन के प्रेमी पर आरोप
इस मामले में आगजनी का शिकार हुई पीड़िता ने अपने बयान में बताया था कि इस करतूत के लिए उसकी बड़ी बहन के प्रेमी को जिम्मेदार है और उस पर कार्रवाई की मांग भी की थी. पीड़िता की बड़ी बहन ने चार साल पहले आत्मदाह कर लिया था. पीड़िता के मुताबिक, उसकी मां गुजरात में मजदूरी करती थी. इसी दौरान उसकी बड़ी बहन को गांव के ही एक युवक के साथ प्रेम हो गया था, जिस पर मां ने बड़ी बहन और उसके प्रेमी को डांट-फटकार लगाई थी, जिसके बाद उसकी बहन ने आग से लगाकर अपनी जान दे दी थी. तब से उसका प्रेमी बदला लेने की धमकी देता रहता था. पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी और आखिरकार आरोपी को बिहार से गिरफ्तार कर लिया गया है.
प्रेमिका का बदला लेने दिया घटना को अंजाम
पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी का पीड़िता की बड़ी बहन से प्रेम प्रसंग था और वह शादी करने की बात करने लगा, लेकिन युवती की मां शादी के लिए राजी नहीं थी, जिससे आहत युवती की जलने से मौत हो गई थी. प्रेमिका की मौत का बदला लेने के लिए आरोपी ने किशोरी पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी रमेश पिपलोदिया, प्रधान आरक्षक कोमल खेड़ले, आरक्षक शिवकुमार उईके, संदीप यादव सहित अन्य पुलिस कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.