बैतूल।बैतूल जिले मेंं घोड़ाडोंगरी के बरेठा घाट पर ट्रकों पर चढ़कर माल चोरी करने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को शाहपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 कूलर और 6 नग इलेक्ट्रॉनिक प्रेस जब्त किया है. पुलिस द्वारा लगातार अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगोंं पर कार्रवाई जारी है.
ट्रकों में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, हो सकता है बड़ा खुलासा - बैतूल क्राइम न्यूज
बैतूल जिले के बरेठा घाट पर ट्रकों से माल चोरी करने वाले 6 आरोपियों को शाहपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिन्हें न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया है.
![ट्रकों में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, हो सकता है बड़ा खुलासा 6 accused arrested for stealing goods from trucks](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10:24:34:1596819274-mp-bet-ghoradongri-03-6chorgirfatar-raw-mp10017-07082020202039-0708f-1596811839-972.jpg)
एसडीओपी महेन्द्र सिंह मीणा के मुताबिक एक मई को रात में बरेठा घाट पर एक मिनी ट्रक की तिरपाल फाड़कर ट्रक से 4 नग कूलर और 12 नग प्रेस जिसकी बाजार में कीमत लगभग 25 हजार रुपये है, चोरी की घटना को अंजाम दिया था. जिसकी शिकायत शाहपुर थाना में ड्राइवर के द्वारा शिकायत दर्ज कराई थी.
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपी राकेश पन्द्राम उम्र 26 साल निवासी पाठई, प्रकाश सलाम निवासी देशावाड़ी उम्र 21 साल, चुडुल ककोडिया उम्र 33 साल निवासी पलासपानी, अमर लाल सलाम उम्र 28 साल निवासी देशावाड़ी, छोटे लाल परते निवासी भक्तन ढाना उम्र 32 साल को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है.