मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दवा कैप्सूल में हीरे की तस्करी! 255 हीरे के साथ नाबालिग सहित आठ गिरफ्तार - diamonds stolen case study

मध्यप्रदेश में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वो पुलिस को खुली चुनौती देते हैं कि तू डाल-डाल तो मैं पात-पात, इस चुनौती के बाद से पुलिस भी सक्रिय हो गई है. बैतूल की एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि 31 मई को छिंदवाड़ा के रहने वाले प्रिंस सोनी के साथ हमलापुर क्षेत्र के आमला रोड पर लूट की घटना हुई थी. बदमाशों ने व्यापारी से 2.50 लाख रुपए और 5 नग हीरे (जिनकी कीमत 2 लाख रूपए थी) लूट लिए थे. जिसकी शिकायत गंज थाने में दर्ज कराई थी.

diamonds
सर्राफा व्यापारी से लूटपाट

By

Published : Jun 5, 2021, 11:07 PM IST

Updated : Jun 6, 2021, 11:24 AM IST

बैतूल।31 मई कोछिंदवाड़ा के सर्राफा व्यापारी के साथ बैतूल में लूट की घटना हुई थी, पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन जब पुलिस ने आरोपियों की तलाशी ली तो उसके भी होश फाख्ता हो गए क्योंकि आरोपियों के पास से 255 नग हीरे, देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ ही नकदी बरामद हुआ. आरोपियों के पास से जो 255 नग हीरे मिले हैं, वो सब दवा कैप्सूल के अंदर भरे थे, ताकि दवा होने के चलते किसी को शक न हो, लेकिन पुलिस ने ढूंढ़ निकाला.

जानकारी देतीं एसपी
  • 31 मई को हुई थी लूट की घटना

लूट का खुलासा करते हुए एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि 31 मई को छिंदवाड़ा निवासी प्रिंस सोनी के साथ हमलापुर क्षेत्र के आमला रोड पर लूट की घटना हुई थी. बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी से 2.50 लाख रूपए और 5 नग हीरे (जिनकी कीमत 2 लाख रूपए थी) लूट लिए थे. जिसकी शिकायत व्यापारी ने गंज थाने में दर्ज कराई थी.

मां के लिव इन पार्टनर ने की छेड़खानी, नाबालिग की आंख में मिर्ची डाल करता रहा अश्लील हरकत

  • सीसीटीवी फुटेज से मिली जांच में मदद

एसपी ने बताया कि जांच के दौरान शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, जिसके आधार पर संदेही करण पिता शांतिलाल झारखंडे से पूछताछ की गई. आरोपी ने पूछताछ में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर व्यापारी के साथ लूट की घटना को अंजाम देने की बात कबूल की. आरोपी करण ने अपने साथी पिंटू नागले, शुभम गायकवाड़, पंकज कवड़े, रितिक चंद्रहास, रोहित मरकाम समेत अन्य 2 आरोपियों के नाम का खुलासा किया, जिसके बाद उन्हें भी गिरफ्तार किया गया है.

  • 55 लाख रूपए का मशरूका जब्त

पुलिस को आरोपियों के पास से 5 नग असली हीरे और 250 नग कम गुणवत्ता वाले हीरे, 2 देसी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस, 2 जोड़ी पायल, 3 जोड़ी बिछिया, 15 हजार रूपए नगद सहित 55 लाख रूपए का मशरूका जब्त किया है.

Last Updated : Jun 6, 2021, 11:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details