मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल में फिर मिली गांजे की खेती, एक आरोपी गिरफ्तार - गांजे की खेती के मामले में आरोपी गिरफ्तार

बैतूल जिले में एक बार फिर से गांजे की खेती करने का मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने एक को आरोपी गिरफ्तार कर लिया है, वहीं दूसरे की तलाश सरगर्मी से की जा रही है.

accused arrested for Hemp cultivation
गांजा की खेती के मामले में आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 21, 2020, 5:57 PM IST

बैतूल। जिले के उमरवानी गांव में किसान एक हजार से ज्यादा गांजे के पेड़ों की खेती कर रहा था, जिसे कुछ दिनों पहले ही कोतवाली पुलिस ने पकड़ा था. वहीं अब आमला पुलिस ने आमला नाहिया के बीच स्थित कमानी पुलिया पर एक व्यक्ति को दो किलो गांजे के साथ धर दबोचा है.

दरअसल, आमला पुलिस को सूचना मिली थी, जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना क्षेत्र के मोवाड़ गांव निवासी कलीबाई के खेत पहुंची, जहां पुलिस को दो व्यक्ति मिले और पुलिस को देख दोनों भागने लगे, जिसमें से एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की, जिसमें उसने अपना नाम मियाल सिंह बताया है, जो घोड़ाडोंगरी के बांसपुर का रहने वाला है. आरोपी का फरार साथी का नाम मेघराज नरवरे है.

जब्त गांजे की कीमत 16 हजार रुपये

पुलिस ने मोवाड़ स्थित खेत से अवैध रूप से गांजे की खेती करने के आरोप में मियाल सिंह को गिरफ्तार कर फरार आरोपी मेघराज नरवरे की तलाश शुरू कर दी है. आरोपी मियाल सिंह के पास से डेढ़ से 6 फिट के 38 नग गांजा के हरे पेड़ जब्त कर लिए गए हैं, जिनका वजन आठ किलो है. पकड़े गए गांजे की कीमत 16 हजार रुपए बताई जा रही है. फिलहाल आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details