बैतूल। परासिया स्टेट हाईवे पर चोरपांढरा गांव के पास रविवार देर रात दो बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. (Betul Two bikes collided)
दो बाइक में टक्कर: दो बाइक की भिड़ंत में एक साल की सोनिया और 25 वर्षीय युवक आशीष नर्रे की मौत हो गई. निवासी डूल्हारा गणपत 23 वर्षीय और उनकी पत्नी आशा गणपत गंभीर रूप से घायल हो गई. रानीपुर थाने के थाना प्रभारी नन्हेवीर सिंह और एसआई रवि शाक्य ने बताया कि डूल्हारा निवासी गणपत उइके अपनी पत्नी और 1 साल की बच्ची के साथ रातामाटी से अपने घर डूल्हारा वापस जा रहा था. इसी दौरान सारणी की ओर से आ रहे बाइक सवार आशीष नर्रे की बाइक से उसकी बाइक की भिड़ंत हो गई. हादसे में आशीष नर्रे की मौके पर मौत हो गई, जबकि गणपत की 1 साल की बेटी की घोड़ाडोंगरी अस्पताल लाने के दौरान मौत हुई. (Accident in Betul)