मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल- भोपाल हाइवे पर ट्रक की टक्कर से दो बाइक सवारों की मौत, एक गंभीर घायल - मध्यप्रदेश में सड़क हादसे

बैतूल- भोपाल हाइवे पर सोमवार शाम को हुए भीषण हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. एक युवक की हालत गंभीर है. तीनों युवकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है. घायल युवक के होश में आने का इंतजार पुलिस कर रही है. (Accident at Betul-Bhopal highway) (two bike riders killed in a accident)

Accident at Betul-Bhopal highway
बैतूल- भोपाल हाइवे पर हादसा

By

Published : Apr 11, 2022, 6:53 PM IST

बैतूल। भौंरा के पास भीषण हादसा हो गया. इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा बैतूल-भोपाल नेशनल हाइवे पर सोमवार को शाम करीब 5 बजे हुआ. पुलिस के अनुसार ट्रक की टक्कर से 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में एक युवक के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिली थी. पुलिस का कहना है कि यह हादसा कैसै हुआ. मरने वाले कौन हैं, कहां से आ रहे थे और कहां जा रहे थे, इस बारे में पता लगाया जा रहा है.

ट्रक चालक को पकड़ा :सूचना मिलते ही भौरा चौकी से स्टाफ मौके पर पहुंचा और घायल युवक को शाहपुर अस्पताल पहुंचाया. उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है. इधर, ट्रक चालक टक्कर मारकर फरार हो रहा था. उसे एक बाइक सवार ने पीछा कर पकड़वाया. हादसा भौरा की सूखी नदी के पास हुआ है. फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि तीनों युवक कौन और कहां के हैं और कहां जा रहे थे. पुलिस मामले की जांच कर युवकों की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है. घायल युवक भी बोलने की स्थिति में नहीं है. पुलिस ने मौके पर कुछ लोगों से इस हादसे के बारे में बात की, लेकिन किसी ने भी कुछ भी जानकारी देने से इनकार कर दिया.

इंदौर में पकड़ाया सट्टा: IPL मैच में सट्टा लगा रहे सटोरिए गिरफ्तार, लाखों रुपये का मिला हिसाब-किताब

हादसे रोकने के प्रयास जारी :पुलिस का कहना है कि नेशनल हाइवे पर हादसे रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. टोल नाकों पर ऐसे बाइक सवारों को समझाइश दी जाती है, जो बगैर हेलमेट के और तीन सवारी लेकर सफर करते हैं. इसके बाद भी लोग अपनी जान को लेकर लापरवाह हैं. इस हादसे में ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है. उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है .

(Accident at Betul-Bhopal highway) (two bike riders killed in a accident)

ABOUT THE AUTHOR

...view details