बैतूल।जिले की आठनेर पुलिस ने एक अंधेकत्ल का खुलासा किया है. जिसमें शराबी बड़े भाई की प्रताड़ना से तंग छोटे भाई ने अपने ही भाई को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद के मार्गदर्शन में 5 जुलाई को वलनी गांव के कृषक की हत्या के मामले में जांच टीम का गठन किया गया था, जिसमें महज 4 दिनों में ही पुलिस को केस सुलझाने में सफलता मिली और गुरुवार के दिन आठनेर थाना कार्यालय में एसडीओपी भैंसदेही एससी बोहित ने प्रेस वार्ता कर अंधे कत्ल का खुलासा किया.
थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम वलनी गांव में 5 जुलाई को गांव के ही कृषक राजेश डोंगरे की घर में लाश मिलने की सूचना मृतक के जीजा तरुण मानकर द्वारा आठनेर पुलिस को दी गई थी. सूचना मिलते ही आठनेर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया जहां पर पाया गया कि मृतक राजेश खटिया पर जंजीर से बंधा हुआ था और पूरी तरह से जल चुका था. पुलिस की सूचना के बाद घटनास्थल पर एफएसएल टीम बैतूल द्वारा भी निरीक्षण किया गया. मृतक के छोटे भाई अलकेश डोंगरे की तरफ से मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया गया है. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया.