बैतूल।चिचोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत नाले पर बने हुए पुल को पार करते समय एक युवक बाइक सहित बहाव में बह गया. घटना के तुरन्त बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू की गई. प्रशासन ने बताया कि रोझड़ा नाले पर बनी पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा था. इसी दौरान पुल पार करने की कोशिश के दौरान युवक बाइक समेत बह गया.
अमरलाल नाम का युवक अपनी बाइक से पुल पार करने की कोशिश कर रहा था. हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने उसको पुल पार करने से मना किया, लेकिन वह नहीं माना और उसने कई बार पुल पार किए जाने की बात कहते हुए अपनी बाइक पुल पर चलानी शुरू कर दी. जैसे ही वह पुल के बीच में पहुंचा पानी के तेज बहाव के चलते बाइक अनियंत्रित हो गई और वह बाइक सहित नाले में बहने लगा.