मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेजुबान यारी: पालतू कुत्ते का मनाया जन्मदिन, 50 लोगों को दी शाही दावत - Betul

बैतूल में यश बडगरे नाम के एक युवक ने अपने एक साल के पेट डॉग ब्रूनो का बर्थडे मनाया, यही नहीं ये जानकर आपको हैरानी होगी कि बर्थडे पार्टी में करीब 50 लोगों को दावत भी दी गई.

dog birthday
धूमधाम से मनाया अपने पालतू कुत्ते का जन्मदिन

By

Published : Nov 28, 2020, 10:40 AM IST

Updated : Nov 28, 2020, 10:55 AM IST

बैतूल। जिले के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले यश बडगरे नाम के एक युवक ने अपने पेट डॉग ब्रूनो का बर्थडे धूम-धाम से मनाया, इस पार्टी में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और ब्रूनो को जन्मदिन की बधाई दी.

धूमधाम से मनाया अपने पालतू कुत्ते का जन्मदिन
  • बेजुबानों से ऐसी यारी देखी है आपने ?

बेजुबानों से ऐसी यारी शायद ही आपने कभी देखी हो, लेकिन यश बडगरे, ब्रूनो को अपने बेटे से कम नहीं मानते, इसीलिए उन्होंने अपने डॉग के बर्थडे को धूम-धाम से मनाया. और लगभग 50 लोगों को दावत दी. इस मौके पर ब्रूनो ने केक भी काटा.

  • ब्रूनो को घर लाने के पीछे दर्द भरी कहानी

यश बडगरे और रीतिका के माता-पिता की मौत के बाद परिवार के सदस्य अकेला महसूस करने लगे थे, इसी अकेलेपन को दूर करने के लिए यश ने एक साल पहले छोटा सा जर्मन शेफर्ड नस्ल का एक डॉगी खरीदा, और उसे वह घर ले आए, इस डॉगी का नाम ब्रूनाे रखा गया, इससे परिवार के सदस्यों को इतना लगाव हो गया कि बाद में दो और डॉग ले आए, अब परिवार में तीन कुत्ते हैं, जिन्हे यश जी जान से चाहते है. और उनके साथ खेलकर अपना वक्त बिताते हैं.

यश के पास एक जर्मन शेफर्ड की एक वर्ष की डॉगी है जिसका नाम प्यार से ब्रूनो रखा हैं. यश ने डॉगी के एक वर्ष पूरा होने पर गुरुवार की रात केक काटकर जन्मदिन मनाया गया, और लोगों को दावत भी दी. ब्रूनो के भव्य जन्मदिन समारोह की ख़बर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Last Updated : Nov 28, 2020, 10:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details