मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घरेलू विवाद के बाद रामलीला देखने गया पति, दो बेटियों के साथ कुएं में कूदी पत्नी - अमला न्यूज

बैतूल जिले में पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला अपनी दो बच्चियों को लेकर कुए में कूद गई. जिसमें दोनों मासूमों की मौत हो गई, जबकि महिला रस्सी के सहारे कुएं से बाहर आ गई.

दो बच्चियों सहित कुएं में कूदी महिला

By

Published : Nov 3, 2019, 3:29 PM IST

बैतूल। आमला थाना क्षेत्र के लालावाड़ी में एक महिला अपनी दो बच्चियों के साथ कुएं में कूद गई. जिसमें दोनों बच्चियों की मौत हो गई, जबकि महिला सुरक्षित बाहर निकल गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

दो बेटियों के साथ कुएं में कूदी महिला

शनिवार रात को महिला दोनों बेटियों 6 वर्षीय परी और 8 वर्षीय पलक को लेकर गांव के ही समीप बने कुएं में कूद गई. जिसके बाद महिला रस्सी के सहारे कुएं से बाहर आ गई, जबकि दोनों बच्चियां डूब गई. जिसकी सूचना महिला ने खुद परिजनों को दी. बताया जा रहा है कि महिला ने ये कदम पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के चलते उठाया, जिसकी भेंट दोनों मासूम चढ़ गईं. घटना के वक्त महिला का पति गांव में चल रही रामलीला देखने गया था.

पुलिस को घटना को संबंध में रात को ही सूचना मिल गई थी, लेकिन अंधेरे की वजह से बच्चियों को बाहर नहीं निकाला जा सका. रविवार सुबह पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों मासूमों के शव कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details