बैतूल। पूरे विश्व में जनसंख्या विस्फोट एक गहन समस्या के रुप में सभी देशों के सामने है. बात करें सर्वाधिक जनसंख्या की तो इंडिया विश्व का दूसरा देश है जिसकी जनसंख्या अधिक है. हालांकि भारत के मध्यप्रदेश के बैतूल जिले का धनोरा गांव एक ऐसा गांव है जिसकी जनसंख्या 1922 से यानी 97 सालों से स्थिर बनी हुई है. इस गांव की जनसंख्या कभी नहीं बढ़ती है, यही वजह है कि इस गांव का हर परिवार देशहित में परिवार नियोजन को अपनाता आ रहा है. इस गांव के लोग बेटों की चाहत नहीं रखते है, इस वजह से भी ये गांव एक मिसाल बना हुआ है. घनोरा गांव में ऐसे दर्जनों परिवार है जिन्होंने एक या दो बेटियों के बाद ही परिवार नियोजन अपना लिया है. वहीं इस गांव के किसी भी परिवार में एक या दो से ज्यादा बच्चे नहीं है.
धनोरा गांव की रोचक कहानी
बैतूल जिले के आठनेर ब्लॉक का धनोरा गांव परिवार नियोजन के लिए प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए एक मिसाल है. इस गांव की जनसंख्या 97 सालों से 1700 से आगे नहीं बढ़ी है. इस गांव की एक रोचक कहानी है. सन् 1922 में इस गांव में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ था, जिसमें शामिल होने कस्तूरबा गांधी आई थी. उन्होंने ग्रामीणों को अपने भाषण में खुशहाल जीवन के लिए छोटा परिवार होने के फायदे बतलाये थे. कस्तूरबा गांधी की इस बात को ग्रामीणों ने पत्थर की लकीर मानकर परिवार नियोजन का सिलसिला शुरू किया. तभी से इस गांव का नाम धनोरा से कांग्रेस धनोरा हो गया.