बैतूल।प्रसिद्ध मंदिर बालाजीपुरम में बेटी बचाओ संकल्प के बेटियों को आत्मरक्षक बनाने के उद्देश्य को लेकर तीन दिवसीय आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसका सोमवार को समापन हुआ. इस दौरान एडिशनल एसपी श्रद्धा जोशी, मन्दिर संस्थापक सेम वर्मा, सहित कई रहवासी मौजदू रहे. प्रशिक्षण शिविर निःशुल्क था. जिसमें बैतूल, होशंगाबाद, इटरसी की 18 साल से ऊपर की उम्र वाली बेटियों ने हिस्सा लिया था.
बेटी बचाओ संकल्प के साथ बेटियों ने सीखे आत्मरक्षा के गुर - बैतूल तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर
बैतूल में बेटी बचाओ संकल्प के साथ तीन दिवसीय का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. जिसमें करीब डेढ़ सौ बेटियों ने मन्दिर परिसर में ट्रेनिंग ली. बेटियों ने आत्मरक्षा के गुरू सीखे.
मंदिर संस्थापक सेम वर्मा ने बताया कि आज के समय मे बेटियों को आत्मरक्षक बनने की बहुत ही जरूरी हो गया है. शरारती युवक राह चलते बेटियों से छेड़छाड़ करते हैं. ऐसे ही युवकों को सबक सिखाने के लिए बेटियों को अपनी रक्षा खुद करना सीखना होगा. इसलिए मन्दिर प्रबन्धन ने कार्यक्रम आयोजित किया था. इटरसी से सुरेश करिया व उनकी टीम ने कार्यक्रम का संचालन किया था. करीब डेढ़ सौ बेटियों ने मन्दिर परिसर में ट्रेनिंग ली. बेटियों के रहने खाने पीने की व्यवस्था मन्दिर द्वारा की गई थी.
सेम वर्मा ने कहा कि बेटियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. उन्हें एक केमिकल स्प्रे भी दिया गया. जिसकी मदद से वे कहीं भी कभी भी छेड़छाड़ करने वाले युवकों पर इस्तेमाल कर अपनी रक्षा कर सकती है. कार्यक्रम समापन पर अच्छा प्रदर्शन करने वाली प्रथम स्थान पर रही प्रियंका अमझरे बैतूल ,फूलवन्ती कवडे भैसदेही द्वितीय,रेणु झेटु इटरसी तृतीय स्थान पर रही जिन्हें जिले की एडिशनल एसपी श्रद्धा जोशी के हाथों प्रमाणपत्र, शील्ड एवं मेडल देकर पुरुस्कृत किया गया.