बैतूल। प्रदेश में बच्चा चोरी की अफवाहों के बीच आमला रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से सात साल की बच्ची चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बच्ची के माता-पिता ने साथ में ही सफर कर रहे यात्री पर बच्ची चोरी करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. जीआरपी मामले की तफ्तीश शुरु कर दी है.
ट्रेन से चोरी हुई सात साल की बच्ची, सहयात्री पर भरोसा करना पड़ा महंगा - बच्चा चोरी
बैतूल के आमला रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से सात साल की बच्ची गायब हो गई. बच्ची के माता-पिता ने साथ में सफर कर रहे यात्री पर बच्चा चोरी का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है.
पीड़ित सनलाल यादव ने बताया कि वह पत्नी के साथ पेंचव्हेली पैसेंजर ट्रेन से मजदूरी कर बुधनी से जुन्नारदेव लौट रहा था. ट्रेन में उसकी पहचान एक यात्री से हुई. प्यास लगने पर जब वह रात में आमला रेलवे स्टेशन पर पानी लेने उतरा और बेटी रविता को सहयात्री की गोद में दे दिया था. उस दौरान उसकी पत्नी सो रही थी. जब वह पानी लेकर वापस ट्रेन में पहुंचा तो बेटी और सहयात्री गायब थे. पास बैठे लोगों से पूछने पर पता चला कि सहयात्री बच्ची को लेकर आमला रेलवे स्टेशन उतर गया.
बच्ची के गायब होने की घटना 15 अगस्त की है. घटना के बाद पीड़ित परिवार ने आमला थाना में एफआईआर कराई. जीआरपी मामले की जांच में जुटी हुई है.